दो माह से राशन न मिलने व राशन बैलेक करने की लगे आरोप,दरगाय कला का हैं मामला
जतारा ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम दरगाय कला के सरपंच वा ग्रामीणों ने सोसायटी से तकरीबन दो से तीन माह का राशन न मिलने के आरोप लगाए हैं बताया गया है कि उनके अंगूठे टू लगवा लिऐ जाते हैं लेकिन राशन नही दिया जाता है जिसकी शिकायत जतारा ब्लॉक एवं ज़िला मुख्यालय में करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे राशन माफिया के हौसले बुलंद हैं मामले का विडियो सामने आया है जिसमें आवंटन को बोरी बगैर सील के एक लोडिंग गाड़ी में भारी मात्रा में ले जाई जाती हैं जिसमे गेहूं और चावल होते हैं जो राशन में बाटे जाने थे लेकिन बह कहीं जाते नज़र आ रहे हैं हड़बड़ाहट में भागते समय लोडिंग से बोरी भी नीचे गिर जाती हैं ग्रामीणों का आरोप हैं की वह राशन के लिए बहुत परेशान है दबंग सोसायटी चलाने वाले ग्रामीणों का हक़ मार रहे हैं और सुनने बाला कोई नहीं है