धूमधाम के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता
भजन संध्या में बही भगवान श्री कृष्ण की भक्ति की बहार
6 सितंबर प्रयागराज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भाजपा नेता कुमार नारायण के संयोजन में श्री राधा कृष्ण मंदिर मुंशी राम प्रसाद की बगिया मुट्ठीगंज के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया इस अवसर पर पूरे मंदिर प्रांगण को विद्युत साज सज्जा के साथ सजावट किया गया और भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित मनोहारी झांकी सजाया गया जिसमें प्रमुख रूप से कारागार में भगवान श्री कृष्ण का जन्म, बकासुर अघासुर, पूतना एवं कंस वध , गोपियों का वस्त्र हरण, ग्वाल बालों के संग माखन चोरी, मां यशोदा को मुख में ब्रह्मांड दिखाने की झांकियां रही मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि मध्य रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्म का कार्यक्रम पूरे विधिवत सनातन वैदिक परंपरा के अनुसार किया गया इस अवसर भगवान श्री कृष्ण के जन्म के उपरांत दूध ,दही, शहद, गाय का घी, गंगाजल, पचांमृत से स्नान कराया गया और फल , पंचमेवा, मिठाई, 56 प्रकार के पकवानों का भोग लगाया गया और आरती की गई इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायक सूर्य प्रकाश दुबे मुंबई के द्वारा भजन संध्या के माध्यम से सोहर और भक्ति भजनों की भजनों की प्रस्तुति की इसमें प्रमुख रूप से जुग जुग जिया हो ललनवा,नंद के आनंद भयो जय यशोदा लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, नटवर नागर नंदा भजो रे मन गोविंदा, बांके बिहारी की देख छंटा, छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल, एक राधा एक मीरा, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है आदि भजनों ने भक्ति की बहार बहाई,
इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण जी की आरती कुमार नारायण,महापौर गणेश केसरवानी, महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरी,विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ,एमएलसी केपी श्रीवास्तव, रईस चंद्र शुक्ला,बीजेपी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, राजेश केसरवानी, डॉक्टर सुशील सिन्हा, पार्षद किरन जायसवाल, पूर्व पार्षद विजय वैश्य,विवेक अग्रवाल,पार्षद नीरज गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अजय अग्रहरि, के द्वारा किया गया इस अवसर पर दूर दूर से आए भक्तो ने भगवान श्री कृष्ण का मनमोहन श्रृंगार का दर्शन किया