आज दिनांक 6/04/2024 को नगर केसरवानी वैश्य सभा के तत्वाधान में राम वाटिका कटरा में विराट होली मिलन समारोह का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ।
समारोह का उदधाटन उच्च न्यायालय कोलकाता पश्चिम बंगाल के न्यायमूर्ति माननीय सूर्य प्रकाश केसरवानी एवम राष्ट्रीय संरक्षक शिव कुमार वैश्य ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा कश्यपमुनि के मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी ने होली की बधाई देते हुए कहा कि होली सामाजिक सौहार्द का एक पावन अवसर होता है होली सनातन धर्मावलिम्यो का प्रमुख पर्व है सभी लोग परस्पर भेद भुलाकर एक नई शुरुआत का संकल्प लेते हैं अब होली को विश्व के अनेक देशों में भी मनाया जाता है।
समारोह में जबलपुर से आए संरक्षक राजीव कुमार गुप्ता ने समाज की विभिन योजनाओ पर प्रकाश डाला, संगठन के माध्यम से केसरवानी समाज को लाभान्वित होने का आग्रह किया एवम होली की बधाई दी।
स्वागतध्यक्ष श्री सतीश चंद्र केसरवानी ने आए हुए अथितियो का स्वागत किया एवम समाज के हरवर्ग को साथ ले कर चलने का आग्रह किया अबीर गुलाल परस्पर गले मिल कर होली की बधाई दी।
राष्ट्रीय संरक्षक शिव कुमार वैश्य ने होली की बधाई देते हुए कहा कि समय आ गया है कि समाज के सभी उपवर्गो को एक हो कर आपसी मन मुटाव भुला कर एकता का परिचय देना चाहिए।
इस अवसर पर समाज के शादी योग्य बालक एवम बालिकाओं के बीच परस्पर बातचीत के द्वारा 25 शादी की सम्भावना व्यक्त की गई जो आगामी सम्मेलन में बिना दहेज की निःशुल्क शादी कराई जायेगी।
कार्यक्रम में वृन्दावन से आए कलाकारों द्वारा वृन्दावन के तर्ज पर फूलो की होली खेली गई एवम मयूर नृत्य किया गया, ब्रजभान द्वारा लोकगीत गाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
समारोह में जिला अध्यक्ष नारायण केसरवानी एवम नगर सभा के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार केसरवानी (राजू), महामंत्री राजेश केसरवानी, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र केसरवानी ने आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वाराणसी से वीरेंद्र कुमार केसरवानी, अवधेश गुप्ता, मिर्जापुर के नगर पालिका परसाद के अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, प्रदेश अध्यक्ष तीर्थराज गुप्ता, प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवानी, प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र केसरवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय वैश्य, सिरसा के चेयरमैन लखन लाल केसरी, एवम ओपी गुप्ता, विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, योगेंद्र कुमार (लल्ला), जय कृष्ण गुप्ता, श्रीकांत केसरवानी, विनोद केसरवानी, लक्ष्मण केसरवानी, सुधीर गुप्ता, उमेश केसरवानी अश्वनी केसरवानी, गोपाल जी केसरवानी, भूपेंद्र नाथ गुप्ता, कन्हैया लाल गुप्ता, मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, नगर महिला अध्यक्ष अर्चना केसरवानी,महामंत्री कल्पना केसरवानी, तथा समाज के हजारों की संख्या में महिलाएं एवम बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीकांत केसरवानी एवम धन्यवाद ज्ञापित प्रमिल केसरवानी ने किया।