नगर के वार्ड वासियों को जल्द मिल सकती हैं पीने के पानी की समस्या से निजात शहर के बार्डो में बिछाई जा रही हैं पानी की पाइपलाइन

Mohd Faiz

December 20, 2023

नगर के वार्ड वासियों को जल्द मिल सकती हैं पीने के पानी की समस्या से निजात शहर में बिछाई जा रही हैं पानी की पाइपलाइन

टीकमगढ़ नगर पालिका के अंतर्गत भुवनेश्वरी माता मंदिर,
सलीम कबाड़ी ,
क्यामगाह, हनुमंत स्कूल आदि बाली गली में पीने के पानी की समस्या काफी लंबे समय से बनी हुई है पीने का पानी चार दिन के बाद एक दिन सप्लाई होती है उसके चलते लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है इसको लेकर नगर पालिका द्वारा शहर में नई पाइपलाइन बिछाई जा रही है उनका काम सुचालक रूप से बना हुआ है और जल्द ही काम पूर्ण होने के बाद जो पानी की सप्लाई में समय लगता था उसे बढ़ा दिया जाएगा और लोगों को पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी मुहिया होने लगेगा जिसका निरीक्षण आज टीकमगढ़ नगर पालिका सीएमओ गीता मांझी द्वारा किया गया इस दौरान मौके पर मोजूद रहे सोनू खरे , जेवा मंसूरी , इंजीनियर चतुर्वेदी मोजूद रहे