जमशेदपुर (झारखंड)। मानगो नगर निगम कार्यालय परिसर में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त ने छात्रों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लोकतंत्र के सजग प्रहरी की भूमिका में आगामी 25 मई को मतदान करने तथा अपने प्रियजनों एवं संपर्क के लोगों को भी मतदाता सूची में नाम जोड़वाने की अपील किया। प्रेरित किया गया।
मौके पर 85+ आयु वर्ग की मतदाता व सबर आदिम जनजाति के मतदाताओं को सम्मानित किया गया।