नगर पालिका सीएमओ पर नपा अध्यक्ष ने लगाए कमीशन लेने के आरोप
आज नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक ने सीएमओ गीता मांझी से कहा कि उनके द्वारा बगैर कमीशन के कोई भी फाइल पास नहीं की जाती है आपको बता दें कि नगर पालिका अध्यक्ष नगर में विकास कार्यों को गति देना चाहते हैं लेकीन सीएमओ के द्वारा कमीशन के विना कोई कार्य नहीं किए जाते साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि नगर में कई कार्य ऐसे होते हैं कि जैसे की सफाई व्यवस्था अलाव की व्यवस्था इत्यादि को लेकर भी व्यवस्था नहीं हो पा रही और नगर पालिका सीएमओ बगैर कमीशन के कार्य नहीं करती सीएमओ के ट्यूबल संचालक द्वारा भी आरोप लगाए गए हैं की सीएमओ गीता मांझी के द्वारा कमीशन की मांग की गई थी जिसकी टीकमगढ़ कलेक्टर से शिकायत की गई है सीएमओ मैडम द्वारा जो वार्डों में नलकूप उत्खनन किया गया था इसकी भुगतान हेतु उनके द्वारा सीएमओ से मांग की गई थी लेकिन सीएमओ द्वारा उन्हें घर पर बुलाकर 15 पर्सेंट कमीशन की मांग की गई थी इसकी शिकायत अमर श्रीवास्तव द्वारा टीकमगढ़ कलेक्टर से शिकायत की गई वही नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि नगर की वार्ड वासी काफी परेशान है विकास कार्य नहीं हो पा रहा है न सफाई की व्यवस्था दुरुस्त हो पा रही है और अन्य कार्यों में बाधा बनी हुई है और सीएमओ मैडम अपने मनमाने ढंग से फर्जी फर्म में पैसों का आदान-प्रदान कर देती हैं और लोग परेशान होते हैं साथ ही वार्ड पार्षद भी परेशान हैं इसके साथ नपा कर्मचारियो के नाम भी बताएं हैं जो सीएमओ के साथ मिलाकर फर्जीवाड़ा करते हैं द्वारा बताया गया कि जिसके द्वारा कार्य किया गया है उसका पेमेंट ना करके दूसरी फॉर्म में पेमेंट कर दिया गया साथ ही कहा कि कलेक्टर के रिश्तेदारों को महीनों परेशान किया गया यह सब बात नगरपालिका अध्यक्ष ने सीएमओ के सामने कहीं और वह कुछ ना बोली इस हिसाब जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं कुछ मामला गड़बड़ जरूर है यह जांच का विषय है और उनके कार्यकाल की जांच होना चाहिए ताकि पूरी जानकारी सामने स्पष्ट हो सके
उक्त मामले में सीएमओ गीता मांझी ने कहा कि उनके उपर जो आरोप हैं वह निराधार हैं लेकीन मामला कुछ भी जांच बाद मामला स्पष्ट हों जायेगा