नदी में गिरा बेसहारा बैल, ग्रामीणों ने निकाला बाहर
मिर्जापुर।हलिया कस्बे में स्थित पुर्व माध्यमिक विद्यालय के पिछे अदवा नदी में सोमवार सुबह को एक बेसहारा बैल गिर गया। बैल के नदी में गिरने की जानकारी होने पर समाज सेवी मुन्ना सिंह, सत्यदेव सिंह,मंगल भूंज, दिनेश सिंह,राजन अग्रहरि, कल्लू आदि के सहयोग से रस्सी के सहारे बैल को गहरी नदी से बाहर निकाल लिया गया।सूचना पर पहुंची पशुपालन विभाग की टीम में पशुचिकित्साधिकारी डा० कमलेश कुमार व पशुधन प्रसार अधिकारी विपुल राय ने गंभीर रूप से घायल बेसहारा बैल का दवा उपचार किया।