नपा अध्यक्ष ने सीएमओ की भोपाल तक की शिकायत

Mohd Faiz

July 25, 2024

नपा अध्यक्ष ने सीएमओ की भोपाल तक की शिकायतनगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक ने नगरीय विकास एवं आवास संसदीय कार्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल को गीता मांझी मुख्य नगर पालिका अधिकारी टीकमगढ़ से परेशान जनजीवन एवं कार्यों की जांच हेतु सभी 26 पार्षदों द्वारा कार्यवाही की मांग को लेकर पत्र लिखा है जिसमें बताया गया है कि टीकमगढ़ नगर पालिका में विगत दो वर्षों से पदस्थ गीता माझी मुख्यनगरपालिका अधिकारी द्वारा लगातार परिषद की अवमानना के साथ शासकीय राशि का दुरुपयोग कर अनुचित कार्य किये गये है एक ही दिन में बैंक से लाखों के पेमेंट के साथ अनेकों अनिमितताओं के कार्य यहां तक की विधानसभा सचिवालय को भी गलत जानकारियां प्रश्नोत्तर में भेजी गई है विगत दो वर्षों के कार्यकाल में नगरविकास अवरुद्ध ही नहीं शून्य हो गया है जिससे नगरवासियों में भी भारी असंतोष है और साथ ही साथ राजस्व की हानि एव कार्यालीन व्यवस्था छिन्नभिन्न हो गई है ओर जिसप्रकार से म.प्र.शासन के स्थानांतरण आदेशों पर बार बार हाईकोर्ट से स्टे ले आना यह सब निश्चित ही जनभावनाओं के विपरीत है। विषयात्मक विभिन्न स्थिति से नगरीय प्रशासन विभाग को नगरपालिका टीकमगढ में जिसप्रकार से अनिमितताओं का उजागर होना तदैव मैने समय समय पर पत्राचार के माध्यम से ध्यान आपेक्षित किया साथ ही यह समाचार पत्रक भी सलंग्न हैपार्षदों ने सीएमओ को हटाने प्रदर्शन कर सौंपा पत्र। आयुक्त नगरीय प्रशासन विभाग दिनांक 23/3/2024 को अध्यक्ष नगरपालिका परिषद टीकमगढ़ द्वारा जांच के बिन्दुओं सहित एवं 18/7/2024 को भी पत्राचार किया लेकिन समयानुसार कार्यवाही न होने से वर्तमान में पार्षदगणो ने दिये विशेष बैठक के पत्र पर जिस प्रकार से 16/7/2024 को गीता माझी द्वारा पत्रोत्तर क्रमांक 1442 में जिस भाषा का उपयोग किया है वह भी चिन्तनीय है संलग्न है। अतः हम सभी नगरपालिका परिषद के पार्षदों द्वारा यह प्रस्ताव आपके समक्ष भेजा जा रहा है ताकि शासन की भावनाओं अनुसार प्रशासनिक व्यवस्था मे सुधार हो सके आशा है शीघ्रातिशीघ्र इस तरह के जन विरोधी शासन विरोधी अधिकारी की जाचं व कठोरतम कार्यवाही करने की मांग की है