नवीन सीएमओ से जागी उम्मीद, जल्द हो सकते नामांतरण वा लग सकता है गंदगी भरे प्लाट पर जुर्माना

Mohd Faiz

March 21, 2024

नवीन सीएमओ से जागी उम्मीद, जल्द हो सकते नामांतरण वा लग सकता है गंदगी भरे प्लाट पर जुर्माना

टीकमगढ़ नगर पालिका में नवीन सीएमओ ज्योति सुनेरे के अतिरिक्त पदभार ग्रहण करते ही उनके नगर पालिका कार्य प्रणाली तेज़ रफ्तार पकड़ रही उनके लगातर भ्रमण किया साथ ही जानकारी के अनुसार 13472 नामांतरण की फाइलों को कार्य गति पकड़ चुका है इसके साथ शहर में खाली प्लाट जो गंदगी से भरे हुए हैं उन्हें जुर्माना लगाने की तैयारी चल रही है सीएमओ की कार्य प्रणाली को देखकर नगर में विकास कार्य में तेज़ी होने की उम्मीद जग रही है