झांसी-झांसी नागरिक सुरक्षा संगठन नगरा प्रभाग के तत्वधान में किरन टेन्ट हाउस झांसी में आपदा प्रबंधन गोष्ठी एवं मासिक बैठक का आयोजन श्री जय राज तोमर उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा कोर झांसी उ०प्र० ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि नागरिक सुरक्षा के वार्डन मुहर्रम एवं कांवड़ यात्रा में जिला प्रशासन का सहयोग पूरा सहयोग करेंगे सभी पोस्ट वार्डन की मासिक बैठक अति आवश्यक है। सभी पोस्ट वार्डन ने रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए एवं सभी मोहल्लों में छोटी – छोटी गोष्ठी आयोजित कर नागरिक सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जायें। चीफ वार्डन श्री आनन्द कुमार सक्सेना ने बताया कि किसी भी आपदा में नागरिक सुरक्षा के वार्डन पूरा सहयोग करते हैं। अच्छा कार्य करने वाले वार्डनों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक श्री सुनील सिंह भण्डार अधीक्षक सुमित गोर डिप्टी चीफ वार्डन श्री शील कोपरा पूर्व चीफ वार्डन श्री बालकिशन कुशवाहा स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन दिलीप अग्रवाल ने विस्तार से अपने विचार प्रकट किये।
कार्यक्रम में डिप्टी डिवीजनल वार्डन अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव स्टाफ ऑफिसर टू डिवीजन वार्डन संजीव साहू आई०सी०ओ० जगमोहन कश्यप प्रगति शर्मा लतेश शर्मा पोस्ट वार्डन कालका प्रसाद फैजान मोहम्मद कल्पना सिंह संजय गौर पीयूष शर्मा संतोष वर्मा डिप्टी पोस्ट वार्डन वन्दना पाण्डेय नकुल कुशवाहा योगेश प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री भूपेन्द्र खत्री डिवीजन वार्डन नागरिक सुरक्षा एवं आभार प्रकट श्री अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव ने किया।