ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र
सोनभद्र। बुधवार को राबर्ट्सगंज थाना अन्तर्गत एक 16 वर्ष की नाबालिक बालिका द्वारा अपने पिता पर प्रताड़ित किए जाने के संबंध में शिकायती प्रार्थना पत्र लिख करके जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित हुयी बालिका द्वारा बताया गया कि उसके माता-पिता अलग-अलग रहते हैं और बालिका वर्तमान समय में अपने पिता के साथ रह रही थी बालिका के पिता द्वारा जबरन बालिका को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा था
जिसके लिए बालिका स्वयं अपने सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु जिलाधिकारी के समक्ष गुहार लगाने के लिए उपस्थित हुई। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में तत्काल जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा द्वारा बालिका को संरक्षण एवं सुरक्षा प्रदान किए जाने हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट को निर्देशित किया गया कि तत्काल बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
जिसके उपरांत तत्काल टीम द्वारा बालिका को बाल कल्याण समिति के समय प्रस्तुत कर समिति के आदेशानुसार नाबालिक बालिका को बाल गृह बालिका इंद्रपुरी कॉलोनी में आवासित करा दिया गया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पांडे द्वारा बताया गया कि बालिका वर्तमान समय में विशेष कुछ जानकारी नहीं दे पायी है जिसके संबंध में बालिका की काउन्सलिग एवं प्रकरण के सम्बंध मे जाँच कराने के उपरांत ही नियमानुसार विधि कार्यवाही भी की जाएगी।
जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि यदि कही इस प्रकार की घटना या बाल विवाह,बाल तस्करी सम्बंधित सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल सूचना सम्बंधित थाने, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई या चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 1098 पर सुचित करें जिससे नियमानुसार कार्यवाही हो सके।
इस मौके पर बाल कल्याण समिति से अध्यक्ष अखिल नारायण देव पाण्डेय, सदस्य रंजना चौबे, माण्डवी सिंह उज्जैन, अधिकारी रोमी पाठक, गायत्री दुबे, सुधीर कुमार शर्मा, शेषमणि दुबे, आकांक्षा उपाध्याय, वीणा राव, नीलू यादव, सुधा गिरी, अमन कुमार सोनकर, सत्यम् चौरसिया, धर्मवीर, रविन्द्र कुमार उपस्थित रहे।