अपहृता को दमन गुजरात से दस्तयाब कर परिजनो को किया सुपुर्द एवं नाबालिक बालिका से बलात्कार के आरोपी / 3000 रुपये के इनामी को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार
पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा बालक / बालिकाओ को दस्तयाबी हेतु ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। जो कि उक्त अभियान के तहत रोहित काशवानी के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीताराम एवं SDOP राहुल कटरे के दिशा निर्देशन में पुलिस थाना कुडीला के द्वारा अपराध क्रमांक 138/2023 धारा 363 भादवि0 की अपहृता परिवर्तित नाम (आथिया) को जय अम्बें इन्ड्रीस कंपनी दमन गुजरात से दस्तयाब किया गया। बाद दस्तयाबी के अपहृता उक्त के माननीय न्यायालय में कथन कराये गये बाद धारा 161 द.प्र.स. व धारा 164 द.प्र.स. के कथनानुसार मामलें धारा 366,376(2) (एन) भादवि 5एल/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया गया एंव आरोपी दुर्जन लोधी पिता मनप्यारे लोधी निवासी बनपुरा के द्वारा अपराध घटित करना पाया गया। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ के द्वारा मामले के आरोपी उक्त की गिरफ्तारी हेतु 3000 रूपया का ईनाम घोषित किया गया था। मामले के आरोपी दुर्जन लोधी पिता मनप्यारे लोधी उम्र 23 वर्ष निवासी बनपुरा थाना कुडीला जिला टीकमगढ को गिरफ्तार किया जाकर दिनांक 06/02/2024 को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान –
उपरोक्त अपहृता की दस्तयावी एवं आरोपी उक्त को गिरफ्तारी करने में उनि. बृजेन्द्र सिंह घोषी थाना प्रभारी कुडीला, उनि. रामलाल कोल, प्र. आर. 473 ऊदल सिंह, प्र.आर. रहमान खान सायबर सेल टीकमगढ, आर) नीरज पाल, आर० तरुण गंधर्व, आर. देशराज अहिरवार, मआर) प्रीति पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।