*नाबालिग से गैंगरेप के मामले में मोड़ ग्रामीणों के साथ दादा पहुंचा एसपी दफ्तर बोला मामला झूठा* मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाने से एक आदिवासी नाबालिक लडकी के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया था। अब इस मामले एक नया मोड़ सामने आया है। मामले को झूठा बताते हुए 3 दर्जन से अधिक ग्रामीणों के साथ नबालिग लड़की का दादा भी एसपी दफ्तर पहुंचा और एसपी के नाम ए एसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है की बीते दिनो एक लिखित आवेदन प्रस्तुत पुलिस को दिया गया था जिसमे जुवेद खांन तनय याकूब खान का लड़का नाबालिग लडकी को बार-बार फोन लगाता है, जबकि उक्त दोनो नाबालिग साथ में पढ़ते है और एक-दूसरे को हॉमवर्क हेतु कॉपी किताबो की आवश्यकता होती है जिस कारण से दोनो एक-दूसरे को फोन करते है जिसकी बुराई पर से जुबेर खांन के दोनो मामा सलीम खांन एवं अनीश उर्फ लालू को झूठे प्रकरण में फसाया जा रहा है। उक्त घटना की पुलिस द्वारा जाँच कर ली गई जिसमें कुछ नहीं पाया गया। लेकिन उक्त लोगो से पूर्व से चली आ रही जमीनी बुराई के कारण उक्त जॉच से संतुष्ट न होने के कारण दिनांक 25.08.2024 को दूसरा आवेदन पुलिस चौकी देरी में फिर से दिया और फरियादी ने जुबेर खान के मामा सलीम एवं अनीश उर्फ लालू से 50 हजार रूपये की मांग की अगर पैसे नहीं दोगे तो तुम दोनो को फसवा देंगे, धमकी देते हुये फरियादी दिनांक 29.08. 2024 को पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ के यहाँ फरियादी एवं उसकी पुत्री दोनो उपस्थित हुये और झूठी कहानी रचकर को उक्त मामले में झूठे अपराधों की धारा 376 ता.हि एवं 7/8 पॉक्सो एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में फसाने का षड्यंत्र रचकर एवं पैसे न देने के कारण झूठा प्रकरण पंजीबद्ध कराया है जबकि उक्त झूठे अपराध की प्रार्थीगण को जैसे ही नाबालिग लड़की के दादा को इस बात की जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होने पूरी कहानी बताई और निष्पक्ष तरीके से जाँच कराई जाने की मांग की ओर बोले तथा प्रार्थीगण मुस्लिम जाति के होने के कारण उनके साथ जातिगत भेदभाव किया जा रहा है तथा राजनैतिक षड्यंत्र के कारण प्रार्थीगण को उक्त अपराध में झूठा फसाया जा रहा है तथा उक्त अपराध की जाँच कराई जाए।