नावालिग को कुआँ में धक्का देने वाले24 घंटे में सभी आरोपी गिरफ़्तार
नावालिग को कुआँ में धक्का देने वाले आरोपी गिरफ़्तार
पुलिस की त्वरित कार्यवाही से घटना के 24 घंटे में सभी आरोपी गिरफ़्तार
थाना जतारा अंतर्गत में नावालिग लड़की को उसके परिचित नावालिग लड़के ने फ़ोन लगाया जिसकी शिकायत लड़की के पिता के द्वारा लड़के के घर जाकर कर दी। जिससे नाराज़ होकर लड़के और उसके तीन दोस्तों के द्वारा रात के समय लड़की के घर से खेत जाते समय उसका पीछा किया और लड़की ने विरोध किया तो लड़की को कुआँ में धकेल दिया। उक्त घटना की रिपोर्ट पर थाना जतारा में धारा 354 ,341,307 ताहि. एवं पोक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा गंभीरता से लेते हुए।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ,एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जतारा अरविंद सिंह दांगी के नेतृत्व में उक्त घटना के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु पुलिस टीम गठित की। उक्त गठित पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए उक्त अपराध के आरोपी नावालिग लड़के सहित इसके अन्य तीन दोस्त शिवा कुशवाह ,नरेंद्र कुशवाह ,एहसान ख़ान निवासीगण थाना जतारा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल जप्त की गई ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरविंद सिंह दाँगी , उपनिरीक्षक रिंकी कोरी ,प्र.आर. अमरचंद ,आर.राघवेंद्र ,संजीत ,जितेंद्र दिनकर ,मनोज सविता , राहुल दाँगी ,प्र. आर चालक सौरभ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।