कांकेर । विधानसभा आम निर्वाचन के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचरण संहिता लागू कर दी गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला तथा एस.पी श्री दिव्यांग पटेल ने निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों की बैठक लेकर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आज दोपहर 1.30 बजे आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी होते ही सभी अधिकारी-कर्मचारी चुनाव आयोग के अधीन हो गये हैं। अतः शासकीय सेवकों को कोई ऐसा कृत्य नहीं करना चाहिए, जिससे आयोग के नियमों एवं निर्देशों का उल्लंघन हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी निरपेक्ष एवं स्वतंत्र होकर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत प्रारंभिक कार्यवाहियां शुरू कर दी गई हैं। प्रचार-प्रसार हेतु शासकीय, सार्वजनिक एवं निजी स्थलों में लगाए गए होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, कटआउट आदि को नियमानुसार क्रमशः 24, 48 एवं 72 घंटे के भीतर हटाये जाने की कार्यवाही मैदानी अमलों के द्वारा की जा रही है। इसी तरह कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, अस्त्र-शस्त्र अनुज्ञप्ति संबंधी अधिनियम, धारा-144 लागू जैसे विभिन्न नियम एवं अधिनियम प्रभावी हो चुके हैं। साथ ही एफएसटी, व्हीएसटी, व्हीव्हीटी, एसएसटी, एलएमटी, एमसीएमसी सहित अलग-अलग समितियां आचार संहिता के लागू होते ही प्रभावी हो गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को फोन कॉल अनिवार्य रूप से रिसीव करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी बताया कि 13 से 20 अक्टूबर तक नाम निर्देशन की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने स्पष्ट तौर पर बताया कि आयोग के निर्देशानुसार नाम निर्देशन के दौरान अभ्यर्थी सहित पांच व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान कराने के लिए लगातार प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारियों को दिये। साथ ही 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं को प्राथमिकता के क्रम में वोटिंग करने हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने आदर्श मतदान केन्द्रों में आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री सुमीत अग्रवाल को दिये। इसके अलावा निर्वाचन ड्यूटी में संलग्न सभी अधिकारियों को सी-विजिल एप्प तथा सुविधा पोर्टल में पंजीयन कराने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर ने अनुभागवार विधानसभा क्षेत्रों की स्थिति के बारे में समीक्षा की। एसपी श्री पटेल ने बैठक में उपस्थित एसडीओपी तथा पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस अहिरवार, सहायक कलेक्टर श्री प्रखर चन्द्राकर, एसडीएम कांकेर मनीष साहू, भानुप्रतापपुर श्री प्रतीक जैन, संयुक्त कलेक्टर आस्था राजपूत सहित पुलिस एवं राजस्व सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।