नीति आयोग भारत सरकार के डिप्टी एडवाइजर ने आकांक्षी विकास खण्ड बहरिया में संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का किया शुभारंभ– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम के तहत सभी मानकों को पूर्ण कराते हुए कोरांव एवं बहरिया ब्लाक को बनाया जायेगा स्वस्थ, समर्थ व समृद्ध
‘‘मधुमेह व उच्च रक्तचाप बीमारी नहीं बल्कि साइलेंट किलर’’, 30 वर्ष से अधिक आयु के लोग नियमित रूप से इसकी करायें जांच
नीति आयोग भारत सरकार के एडवाइजर के द्वारा आकांक्षी ब्लॉक बहरिया में के प्राथमिक विद्यालय बीरापुर, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण एवं लगायी गयी प्रदर्शनी का किया अवलोकन
आंगनवाड़ी केंद्र भरेहता द्वितीय में अन्न-प्राशन एवं गोद भराई कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
नीति आयोग भारत सरकार के डिप्टी एडवाइजर ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सम्पूर्णता अभियान के सभी सूचकों को संतृप्त करने के लिए दिलायी शपथ
नीति आयोग भारत सरकार के डिप्टी एडवाइजर श्री हर्षित मिश्रा जी के द्वारा शुक्रवार को आकांक्षी विकास खण्ड बहरिया के सभागार में आयोजित संपूर्णता अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी फूलपुर श्री तपन कुमार मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण कुमार तिवारी, डीपीओ श्री दिनेश सिंह, डिप्टी डीटीओ/नोडल डॉ० एसके सिंह, बीडीओ कोराव श्री धीरेंद्र यादव, स्वास्थ विभाग से उप मुख्य चिकित्साधिकारी, उपायुक्त श्रम, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बहरिया, उप पशुचिकित्साधिकारी बहरिया, बाल विकास परियोजना अधिकारी बहरिया, डॉ० अर्चना एबीपी फेलो बहरिया एवं विकास खण्ड के सभी अधिकारी व कर्मचारी तथा ग्राम पंचायतों प्रधान गण एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की सदस्य एवं क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
नीति आयोग भारत सरकार के डिप्टी एडवाइजर श्री हर्षित मिश्रा जी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सम्पूर्णता अभियान के सभी सूचकों को संतृप्त करने के लिए शपथ दिलायी।
सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डिप्टी एडवाइजर नीति आयोग भारत सरकार ने आकांक्षी जनपद, आकांक्षी ब्लाक व सम्पूर्णता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देेते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में कुल 40 सूचकों के आधार पर 68 ब्लाकों का चयन किया गया है, जिसमें जनपद प्रयागराज से कोरांव व बहरिया ब्लाक चिन्हित है। उक्त 40 सूचकों में प्रमुख 6 संकेतकों को इन आकांक्षी ब्लाकों में 04 जुलाई, 2024 से 30 सितम्बर, 2024 तक सम्पूर्णता अभियान चलाकर शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाना है व इन्हें शतत् बनाये रखना है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए मा0 प्रधानमंत्री जी के ‘‘संकल्प से सिद्धि’’ को आत्मसात् करते हुए हमें संकल्प लेना है कि इन दो आकांक्षी ब्लाकों में सम्पूर्णता अभियान के मापदण्डों को पूर्ण करने के लिए निर्धारित तिथि 30 सितम्बर के लक्ष्य को एक माह पूर्व 31 अगस्त, 2024 तक ही पूर्ण कर लेना है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम के तहत सभी मानकों को पूर्ण कराते हुए इन दो ब्लाकों को सबसे ऊपर ले जाने का प्रयास करते हुए इनको स्वस्थ, समर्थ व समृद्ध बनाया जायेगा। उन्होंने मधुमेह व उच्च रक्तचाप को बीमारी नहीं बल्कि साइलेंट किलर बताते हुए कहा कि सभी 30 वर्ष से अधिक आयु के लोग इसकी जांच नियमित रूप से अवश्य करायें। उन्होंने बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने, गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व देखभाल व पूरक पोषण उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने फास्टफूड के स्थान पर घर में साफ, स्वच्छ बने खाने व श्रीअन्न का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी किसानों को मृदा हेल्थ कार्ड अनिवार्य रूप से बनवाने तथा अपनी भूमि का मृदा परीक्षण नियमित अंतराल पर कराने के लिए कहा है।
नीति आयोग भारत सरकार के एडवाइजर श्री हर्षित मिश्रा द्वारा जनपद भ्रमण के तीसरे दिन आकांक्षी ब्लॉक बहरिया में सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय बीरापुर का निरीक्षण किया। विद्यालय के उत्कृष्ट शैक्षिक व्यवस्था व कक्षा-4 के बच्चों से गणित विषय के पूछे गये प्रश्नों का सही जवाब प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इसके पश्चात विकासखंड बहरिया के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण करते हुए वहां मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय बहरिया से खण्ड विकास कार्यालय तक बृहद रैली निकाली गई तथा उनके द्वारा विकास खण्ड प्रांगण में कंपोजिट विद्यालय नेवादा, बाल विकास परियोजना, राष्ट्रीय पशुरोग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
विकास खंड के सभागार में संपूर्णता अभियान का शुभारम्भ लगभग 400 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, ग्राम प्रधान सचिव, जनप्रतिनिधि, आम सम्मानित जनमानस की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन करके किया गया, जिसमें सम्पूर्णता अभियान के चयनित 6 पैरामीटर (स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आंगनबाड़ी, सामाजिक विकास एवं स्वयं सहायता समूह) के बारे में अलग-अलग विशेषज्ञों के द्वारा जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा देश में 112 आकांक्षी जनपद के 500 विकास खण्डों के बारे में महत्वाकांक्षी योजना संपूर्णता अभियान के संदर्भ में वृत्त चित्त का भी प्रदर्शन किया गया। इसके बाद नीति आयोग के सलाहकार श्री हर्षित मिश्रा जी के द्वारा संघर्ष प्रेरणा महिला संकुल क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ), सेल्फ हेल्प ग्रुप, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं से वार्तालाप कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात उनकेे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरिया में ओपीडी रजिस्टर, इमरजेंसी वार्ड, केएमसी लेबर रूम का निरीक्षण करते हुए मिशन इन्द्रधनुष, किये जाने वाले ब्लड टेस्ट व नार्मल प्रसव के प्रतिशत के बारे में पूछा, जिसपर बताया गया कि वहां पर लगभग 90 प्रतिशत नार्मल प्रसव होता है। उन्होंने एक्सरे मशीनों को क्रियाशील बनाये रखने के लिए कहा है। राजकीय कृषि बीज भण्डार मैलहा में बीज भण्डार का निरीक्षण करते हुए क्षेत्र में बोई जाने वाली फसलों के बारे में जानकारी प्राप्त की व पांच किसानों को श्रीअन्न ज्वार के बीज का वितरण किया। आंगनवाड़ी केंद्र भरेहता द्वितीय में अन्न प्रासन एवं गोद भराई कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। अन्त में आहार प्रेरणा लघु उद्योग की पुष्टाहार निर्माण इकाई वीरापुर का भ्रमण कर उत्पाद गुणवत्ता की जानकारी ली गयी।