रायबरेली। न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल सुरेन्द्र सरस्वती नगर लालगंज में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवांग अवस्थी ने गणेश जी की मूर्ति को स्थापित कर माल्यार्पण किया और विधि विधान से पूजा अर्चना की। आपको बतादे कि गणेश जी की मूर्ति का निर्माण विद्यालय में ही छात्रों के द्वारा आर्ट क्रॉफ्ट की शिक्षिका आयुषी गुप्ता के निर्देशन में किया गया है जो पूर्णतया इको फ्रेंडली हैं।
तद्पश्चात विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों ने मिलकर गणेश जी की आरती कर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने विघ्न विनाशक गणेश जी की उत्पत्ति की झांकी भी प्रस्तुत किया। तो वहीं कार्यक्रम को आकर्षक रूप देने में सुभाष हाउस के प्रतिनिधित्व मे सम्पूर्ण कार्यक्रम को आयोजित किया गया। जिसमें हाउस के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा।
कार्यक्रम का अन्त प्रधानाचार्य जी के उद्बोधन से हुआ। उन्होनें सभी छात्रों, अध्यापकों एवम अभिभावकों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारी उपस्थित रहे।