पत्रकार ने एसडीएम पर लगाए अभद्रता के आरोप,मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
न्यायालय उपखण्ड मजिस्ट्रेट जतारा जिला टीकमगढ़ मामला क्र. 001/जे./2024 के संबंध में जानकारी मांगने पर एस.डी.एम. शैलेन्द्र सिंह द्वारा पत्रकारों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम सोपा पत्रकारों न ज्ञापन बताया गया है कि पत्रकार सदैव आम नागरिक की आवाज शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। एवं इस देश के चौथे स्तम्भ हैं ।
आवेदक रवि साहू तनय पन्नालाल साहू के प्रकरण के संबंध में पारित आदेश जोकि प्रथम दृष्टया में ही एकतरफा और पक्षपातपूर्ण नजर आता है के संबंध में जब चंद्रकांत उटमालिया, मनीष सोनी, पुष्पेन्द्र सक्सेना और दो अन्य पत्रकार साथी लम्बे इंतजार के पश्चात एस.डी.एम. जतारा से मिले तो उन्होंने किसी भी तरह के जवाब को देने से इंकार करते हुये अभद्रतापूर्ण तरीके से हमें वहां से जाने को कहा जिससे हम सभी के सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंची ।सभी पत्रकार बंधु आपसे उक्त मामले के संबंध में एस.डी.एम. महोदय शैलेन्द्र सिंह के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने की मांग करते हैं। जिससे इस तरह के निरंकुश अधिकारी को अपनी मर्यादा व दायरे का बोध हो सके। ज्ञापन देने के दौरान पत्रकार चंदन उठमांलिया, पुष्पेंद्र सक्सेना ,मनीष सोनी, विजय सिंह ठाकुर, अरुण जैन, प्रेम नारायण लोधी, अलीम रानू मौजूद रहे