परकूलेशन टैंक निर्माण कार्य में ग्रामीण ने लगाएं भ्रष्टाचार के आरोप, कागजों में चल रही है लेबर
परकूलेशन टैंक निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है ग्रामीण द्धारा बताया गया है की ग्राम पंचायत मालपीथा जनपद जतारा में परकूलेशन टैंक निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसमें मास्टर रोल में लेवर चलती हैं लेकीन काम मशीनों से किया जाता है जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि निर्माण स्थल पर मशीनों के निशान दिखाई दे रहे हैं और कागजों में लेबर चल रही है और मौके पर कोई लेबर नहीं दिखाई दी ग्राम में दो परकूलेशन टैंक निर्माण कार्य मोटे का हार कार्य जिसकी लागत 4 लाख 89 हजार 568 रुपए हैं परकूलेशन टैंक निर्माण कार्य अंजनी माता मंदिर के सामने जिसकी लागत 4 लाख 90 हजार 148 है जिसका निर्माण चल रहा है इस मामले में इंजीनियर राजेन्द्र कोरी से बात की तो उनके चुनाव में ड्यूटी होने का बहाना बनाया गया बही इस मामले में परियोजना अधिकारी मनरेगा रचना तिवारी से बात की तो जांच की बात तो कही लेकीन उनके द्वारा चुनाव में ड्यूटी का बहाना बनाया गया है आपको बता दें कि इसके पूर्व ग्राम पंचायत मालपीथा में निर्माण कार्य को लेकर पहले भी आरोप लग चुके हैं लेकीन लगता है अधिकारियो की मेहरबानी से कोई भी कार्यवाही नहीं हुई अब इसका क्या कारण है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है अब देखना यह होगा कि ख़बर दिखाए जाने के बाद क्या कार्यवाही होती है या फिर हमेशा की तरह मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा