परिषदीय स्कूल के बच्चों में परिचय पत्र वितरित
बस्ती। हरैया विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय त्रिगुनौता में निजी विद्यालयों की तर्ज पर पहल करते हुए गुरुवार को बच्चों को निःशुल्क फोटो युक्त परिचय पत्र वितरित किया गया। बच्चों को परिचय पत्र उनके अभिभावक की उपस्थिति में गले में पहनाया गया जिससे बच्चे बहुत उत्साहित दिखे। विद्यालय के शिक्षक रवीश कुमार मिश्र ने बताया कि सितम्बर माह में शिक्षक अभिभावक बैठक में यह वादा किया गया था की अक्टूबर माह में सभी बच्चों को निःशुल्क परिचय पत्र दिया जाएगा इसी क्रम में यह उपलब्ध कराया गया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार गौतम ने कहा कि बच्चों को फोटो युक्त परिचय पत्र किसी सरकारी मद से नहीं बल्कि विद्यालय परिवार के द्वारा बनवाकर उपलब्ध कराया गया है। इस कार्य के लिए अभिभावकों ने विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामनाथ, किशुन प्रसाद, अशोक कुमार, शैलेन्द्र मौर्य, विशाखा देवी, किरन देवी, राजपति, शिव कुमारी आदि उपस्थित रहे।