माननीय जिला दमोह कलेक्टर महोदय एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला दमोह के निर्देश नुसार नवांकुर संस्था संत नामदेव शिक्षा समिति हटा,सेक्टर हिनोता कलां विकास खण्ड हटा अन्तर्गत प्रस्फुटन ग्राम उदयपुर में,प्रस्फुटन समिति सदस्यों एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सीडबाल अर्थात बीज की गेंदों का निर्माण किया गया।
- सीडबाल निर्माण हेतु मिट्टी,गोबर,कुछ मात्रा में रेत,खाद,भूसा,के मिश्रण को तैयार कर के मिट्टी के गोलों में बीज भरकर, गोला बनाकर 965 सीडबाल,मुनगा,
इमली,कैथा,आवंला के बीजों से तैयार किए गए। तैयार गोलियां को छाया में सुखाकर ग्राम उदयपुरा से निकलने वाली जीवन दायिनी सुनार नदी के किनारों पर तैयार गोलों को बरसात के पूर्व फेंककर पौधारोपण कर धरती माता का श्रंगार कर पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के क्षेत्र में सहायक होगा।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड हटा की समन्वयक श्रीमती पुष्पा सिंह जी एवं नवाकुर संस्था संत नामदेव शिक्षा समिति हटा के संचालक सुरेश कुमार नामदेव, प्रस्फुटन समिति पदाधिकारी पं मुकेश कुडेरिया,अजय सिंह राजपूत,एवं समिति सदस्यों एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।