झांसी: नगर में जैन दर्शन के पर्वाधिराज पर्युषण दशलक्षण महापर्व के नौवें दिन “उत्तम आकिंचन धर्म” की पूजा आराधना की गई।सदर बाजार के महावीर भवन में विराजमान संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य पूज्य मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज ने प्रवचनों में कहा कि उत्तम आकिंचन्य श्रेष्ठ गुण है । परिग्रह चिन्ता-दुख के ही पर्याय है । छोटी सी फ़ांस भी पूरे शरीर को दुखी कर देती है उसी प्रकार लंगोटी का भी आवरण या लंगोटी की भी चाह दुख को देने वाली होती है । यह मनुष्य, महाव्रत अर्थात निर्ग्रन्थ दिगम्बर मुनि की मुद्रा को धारण किये बिना समता और सुख को प्राप्त नही कर सकता । वे मुनिराज धन्य हैं जो पर्वतो पर दिगम्बर नग्न मुद्रा में खड़े रहकर तप करते है उनके चरणो की पूजा सुर-असुर आदि सभी करते हैं । घर मे रहते हुए भी जो तृष्णा को घटाते हैं, तथा जिनको संसार में रूचि नही है, ऐसे जीवों का धन, यद्यपि धन बुरा ही होता है, परोपकार में लगने के कारण फिर भी अच्छा कहा गया है ।
चंद्रोदय तीर्थ: करगुंवा क्षेत्र की पहाड़ी पर स्थित श्री दिगम्बर जैन चंद्रोदय तीर्थ के भव्य समवसरण जिनालय में चतुर्दिक विराजमान श्री चंद्रप्रभु भगवान का विधिविधान पूर्वक अभिषेक सौरभ जैन सर्वज्ञ के मंत्रोच्चार निर्देशन में गौरव जैन “जैनम”, प्रदीप जैन, सजल जैन चैनू , अंकित सर्राफ, अंशुल जैन ने किया। सार्थक जैन को शांतिधारा एवम् निकिता जैन को मंगल आरती का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
बड़ा मंदिर: गांधी रोड स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मंदिर में आदिनाथ भगवान का जलाभिषेक एवं शांतिधारा संजय सिंघई के निर्देशन में दिनेश जैन डीके,मनोज सिंघई,सुरेश जैन अछरौनी,महेन्द्र सिंघई,आशीष जैन माची,अनिल जैन गुदरी,सोमिल जैन,मायाकुमार जैन “भिण्ड”,मनीष जैन,आयुष जैन ने एवम श्री पार्श्वनाथ भगवान का अभिषेक शांतिधारा उत्तरांचल तीर्थक्षेत्र कमेटी के महामंत्री प्रवीण जैन,वरुण जैन,गौरव जैन नीम, दीपांक सिंघई,अनूप जैन “सनी”, मयंक जैन लाला,अनिल जैन पारस टैंट,शुभम जैन “छोटू”,दिव्यांश जैन,यश जैन,शुभम जैरी,अविनाश मड़वैया सहित सैंकड़ों लोगों ने किया।
गुदरी मंदिर: वहीं डरू भौंडेला स्थित श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन गुदरी मंदिर में श्री शान्तिनाथ भगवान का जलाभिषेक तत्पश्चात धरणेन्द्र जैन,रवि जैन “कंधारी”,पर्व जैन,एवं पुलकित जैन को शांतिधारा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। शांतिधारा का वाचन हिमांशु जैन “हनी” ने किया।
करुणास्थली: मेडिकल गेट नंबर 3 के सामने पहाड़ी पर स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर करुणास्थली पर भगवान महावीर स्वामी की विशाल प्रतिमा का अभिषेक शांतिधारा करने का सौभाग्य प्रमोद जैन “वैरायटी”, राजेश जैन पूर्व सभासद,शिखरचंद्र जैन,संजय जैन कर्नल को प्राप्त हुआ।इस अवसर पर बाहुबली जैन, दुष्यंत जैन, अंशुल जैन, डा.सागर जैन, डा.जयेश जैन, इंजि अतिशय जैन, इन्जि सनी जैन, दक्ष, अर्णव जैन, श्रीमती आशा, राशि, कुसुम जैन, रानी जैन, रचना जैन आदि उपस्थित रहीं।
जानकारी देते हुए दिगम्बर जैन समाज,झांसी के मीडिया प्रभारी सौरभ जैन सर्वज्ञ ने बताया की पर्युषण पर्व के उपरांत झांसी महानगर के समस्त जैन मंदिरों में क्रमशः एक एक दिन परंपरागत तरीके से वार्षिक कलशाभिषेक समारोह का आयोजन किया जाएगा।