पाहुना का छटवाँ नाट्यमहोत्सव
पाहुना लोक जन समिति, टीकमगढ़ नगर के शहनाई गार्डन में तीन दिवसीय नाट्यसमारोह (1 से 3 दिसंबर 2023) आयोजित करने जा रही है।
पाहुना संस्था के संस्थापक संजय श्रीवास्तव ने बताया संस्कृति मंत्रालय ,भारत सरकार एवं स्थानीय जन सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष संस्था के छटवें समारोह के पहले दिन भुवनेश्वर की प्रसिद्ध कहानी ‘भेड़िये’ का मंचन किया जाएगा। यह एकल प्रस्तुति राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय,नई दिल्ली से स्नातक एवं ख्यातिप्राप्त रंगकर्मी संजय श्रीवास्तव मंच पर अभिनीत करेंगे।
दूसरे दिन, दो दिसम्बर को सम्प्रेषणा नाट्य संस्था ,कटनी की नाट्यप्रस्तुति ‘गाँधी ने कहा था’ का मंचन किया जाएगा । राजेश कुमार द्वारा लिखित एवं सादात भारती द्वारा निर्देशित यह बहुचर्चित नाटक साम्प्रदायिक सद्भावना पर आधारित है।
तीन दिसम्बर को नगर के जाने माने रंगकर्मी संदीप श्रीवास्तव के निर्देशन में स्थानीय पाहुना नाट्यसंस्था की लोकप्रिय नाट्यप्रस्तुति ‘दास्तान-ए-दानापुर’ का मंचन किया जाएगा। यह नाटक रशियन नाटककार निकोलाई गोगोल के नाटक ‘द गवर्नमेंट इंस्पेक्टर’ का नाट्य अनुवाद है। जिसे बुंदली बोलीऔर हिंदी भाषा में प्रस्तुत किया जाएगा। इस नाटक में नौकरशाही और व्यवस्था की खामियों को हास्यव्यंग्य के माध्यम से बख़ूबी उजागर किया गया है।
नाट्य समारोह के अलावा साहित्य प्रेमियों के लिए एक दिसम्बर को ही कविवर कीर्ति शेष श्री रमेश प्रसाद श्रीवास्तव ‘लाला’ की पुण्यस्मृति में कवि सम्मेलन’ का आयोजन भी किया जाएगा। इस कवि सम्मेलन में डॉ. देवदत्त द्विवेदी (बड़ा मलहरा) श्री जय हिंद सिंह जय हिंद (पलेरा), श्रीमति अनीता श्रीवास्तव (टीकमगढ़),श्रीमती मीनू गुप्ता (टीकमगढ़), श्री प्रभुदयाल श्रीवास्तव ‘पीयूष’ (टीकमगढ़),
श्री रामगोपाल रायकवार ‘कँवल’ (टीकमगढ़), जनाब अख़लाक़ खान (टीकमगढ़),
सत्य नारायण तिवारी (टीकमगढ़), श्री राजीव राना ‘लिधौरी’ (टीकमगढ़), डॉ. मैथिलीशरण श्रीवास्तव (पृथ्वीपुर), डॉ. प्रीति परमार (टीकमगढ़), श्री अजीत श्रीवास्तव (टीकमगढ़), श्री उमाशंकर मिश्रा (टीकमगढ़), श्री प्रदीप खरे ‘मंजुल’ (टीकमगढ़), श्री वीरेन्द्र चंसौरिया (टीकमगढ़),
श्री अशोक पटसारिया ‘नादान’ (लिधौरा), जनाब अनवर खान (टीकमगढ़) (टीकमगढ़), श्रीमति वैदेही त्रिपाठी (टीकमगढ़), श्री गुलाब सिंह यादव ‘भाऊ’ (लखौरा), श्री एस आर ‘सरल’ (टीकमगढ़) एवं रविन्द्र यादव (आलपुर, टीकमगढ़ ) अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे। पाहुना नाट्य संस्था द्वारा आयोजित कविसम्मेलन शुद्ध साहित्यिक कविताओं के