पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में नशे में धुत्त मनवढ दबंगों द्वारा किया गया डाय क्लीनर के संचालक के ऊपर हमला
हरिओम डाय क्लीनर्स ब्रह्मानंद दुर्गाकुंड संचालक सोहन कनौजिया के साथ हुई मार पीट में थाने में मुकदमा हुआ दर्ज
संचालक के साथ नशे में धुत मनबढ़ दबंगों द्वारा किया गया मार पीट । संचालक ने मारपीट की सूचना तत्काल क्षेत्रीय प्रशासन को दी थाने में मुकदमा हुआ दर्ज प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी
हरिओम डाय क्लीनर्स ब्रह्मानंद दुर्गाकुंड संचालक सोहन कनौजिया से 5-3-24कोरात्रि 9:00 बजे दो मनमाड युवक रिंटू पांडे और नीरज ने दुकानदार को दुकान से बाहर खींच कर मारपीट और जाति सूचक गाली दी भविष्य में देख लेने की धमकी देते हुए चले गए इसके अगले दिन पीड़ित सोहन कनौजिया भेलूपुर थाने में जाकर तहरीर दिया इंस्पेक्टर भेलूपुर ने उचित कार्रवाई करने की आश्वासन और दुर्गाकुंड पुलिस चौकी पर चौकी इंचार्ज को भी एक काफी दिया पीड़ित का नाम सोहन कनौजिया सन ऑफ गोवर्धन कनौजिया ब्रह्मानंद कॉलोनी दुर्गाकुंड वाराणसी