पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में भारतीय सैनिकों को समर्पित स्पेशल कक्ष के लिए मुकेश कुमार ने झोंकी ताकत
— 1 ईंट 1 रुपए से शिक्षालय निर्माण।
परमशक्ति धाम, अयोध्या। पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के राष्ट्रीय टीम में सम्मिलित तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परमशक्ति धाम, अयोध्या में भारतीय सैनिकों को समर्पित एक स्पेशल कक्ष के निर्माण के लिए अपना प्रयास तेज कर दिया है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी मुकेश कुमार, उनकी पत्नी श्रीमती किरन देवी, पुत्री ऋचा सैनी और पुत्र कृष्ण सैनी मिलकर पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में एक स्पेशल कक्ष के निर्माण के लिए प्रयासरत हैं। इस संदर्भ में मुकेश कुमार ने बताया कि उनका सपना है कि अपने देश में कोई भी बच्चा अशिक्षित ना रहे व सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को भी अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। इसके लिए वह भारतीय सैनिकों को समर्पित अपने नाम से एक स्पेशल कक्ष बनाने के लिए लोगों को जोड़ रहे हैं।
उपरोक्त के संदर्भ में पीडब्ल्यूएस प्रमुख तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि मुकेश कुमार संगठन में उत्तराखंड से जुड़ने वाले प्रथम व्यक्ति हैं। इसके बाद मुकेश कुमार ने अपने अन्य साथियों गोविंद मिश्र तथा पीयूष वर्षण आदि के साथ मिलकर एक स्पेशल कक्ष उत्तराखंड कक्ष के निर्माण की व्यवस्था बनाई है और अब मुकेश कुमार भारतीय सैनिकों को समर्पित एक और स्पेशल कक्ष मुकेश कुमार सैनिक कक्ष बनाने की व्यवस्था में जुट गए हैं।
बता दें कि पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना, समाज में शत प्रतिशत साक्षरता की व्यवस्था करना, समाज सेवा को गति प्रदान करना, अयोध्या दर्शनार्थियों को निःशुल्क ठहराव की व्यवस्था करना तथा अपने राष्ट्र भारत वर्ष को एक शिक्षित, विकसित, आत्मनिर्भर विश्वगुरु राष्ट्र बनाना है।