Latest Posts
शेयर बाजार आज:निफ्टी50 26,000 के ऊपर खुला; बीएसई सेंसेक्स सपाट‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 7: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के साथ सप्ताहांत टकराव से पहले धनुष-कृति सैनन अभिनीत फिल्म की कमाई 5.75 करोड़ रुपये तक गिर गई। |रसगुल्लों की कमी के कारण दूल्हे और दुल्हन के रिश्तेदारों के बीच विवाद शुरू हो गया। भारत समाचार‘विमान तैयार है लेकिन हमारे पास कोई पायलट नहीं है’कर्नाटक ने सरकारी स्कूलों में टेलीस्कोप योजना को व्यापक रूप से लागू करने की योजना बनाई है‘भूराजनीतिक अनिश्चितता के बावजूद’: राजनाथ ने रूस के साथ रक्षा संबंधों की सराहना की; ट्रम्प के लिए संदेश? | भारत समाचारकुडनकुलम परमाणु संयंत्र में बम का खतरा: तलाशी अभियान शुरू; ईमेल में पुतिन की यात्रा का जिक्र है‘मुझसे ज्यादा स्किन किसी के पास नहीं’: जो रूट का शतक मैथ्यू हेडन के लिए बड़ी राहत; यहाँ जानिए क्रिकेट समाचार क्यों‘प्रतिनिधिमंडल का विवेक’: सरकार ने एलओपी-आगंतुक बैठकों के दावे पर राहुल गांधी का पलटवार किया; उनसे मिलने वाले गणमान्य व्यक्तियों के नाम बताए | भारत समाचारसंसद का शीतकालीन सत्र शुरू: एसआईआर विवाद और प्रदूषण का सिलसिला जारी; आगे तूफानी सत्र | भारत समाचार

पी एम यू एम शिक्षक संघ की बैठक संपन्नडीईओ और कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन

Follow

Published on: 10-12-2023

पी एम यू एम शिक्षक संघ की बैठक संपन्न
डीईओ और कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन
विगत दिवस स्थानीय नजरवाग मंदिर में जिलाध्यक्ष सतीश खरे के नेतृत्व में प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में नव नियुक्त शिक्षकों की कई माह से वेतन का भुगतान न होने की समस्या रखी गई, क्रमोन्नति के संबंध में विभिन्न संकुलो में एक रूपता न रखते हुए अलग अलग तरह की जानकारी और फाइलें मांगे जाने की बात रखी गई। कई संकुलो में सातवें वेतन मान का एरियर्स भुगतान कराए जाने की मांग रखी गई और डी ए के एरियर्स भुगतान कराए जाने की मांग रखी गई । शेष रहे अध्यापकों को अध्यापक संवर्ग से स्कूल शिक्षा विभाग में सामिल कराए जाने की मांग रखी गई । संपूर्ण प्रदेश तक संगठन का विस्तार करते हुए मध्य प्रदेश के सभी कर्मचारियों को केंद्र के समान वेतन मान कराए जाने हेतु विशेष रणनीति और प्रदेश स्तर पर जन जाग्रति अभियान चलाकर प्रदेश स्तरीय संघर्ष किए जाने पर विशेष चर्चा और रणनीति बनाई गई ।
जिलाध्यक्ष सतीश खरे ने कहा की बैठक में रखी गई मांगों के निराकरण हेतु जिला शिक्षा अधिकारी और जिला कलैक्टर को ज्ञापन सौंप कर मांगों का निराकरण किए जाने की अपील की जाएगी । श्री खरे ने संवर्ग के सभी शिक्षकों से विद्यालय समय पश्चात सोमवार दिनांक 11 दिसंबर 2023 को कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित होने की अपील की ।
बैठक में मुख्य रूप से श्रीमती सुधा गौतम, श्रीमती नीलू राय, शंकर सिंह,संजय रावत,
राजकुमार घोष,संतराम नापित,रघुनंदन शुक्ला,आसाराम कुशवाहा,कमलेश अहिरवार, घनश्याम दास कुम्हार,रामकिशोर अहिरवार, संजीव कुमार अहिरवार, रामसेवक कुशवाहा, अखंड प्रताप सिंह, मनोज कसगर, राजू प्रजापति, विजय सिंह यादव,राकेश चढ़ार ,संदीप शर्मा, मिथिलेश रिछारिया,बृजेश असाटी, जागेश्वर दयाल मिश्रा, डी एस बुंदेला, जेडी सिंह,संदीप प्रजापति,शैलेश जैन, डी पी परिहार,सतीश खरे आदि उपस्थित रहे

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel