झांसी: नगर में पुलक जन चेतना मंच मुख्य शाखा एवं जैन महिला जागृति मंच मुख्य शाखा के तत्त्वाधान में क्षमावाणी पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दस उपवास व्रत करने वाले सदस्यों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर शाखा के संरक्षक सिंघई संजय जैन ने कहा कि क्षमा मांगना और क्षमा करना वीरों की पहचान होती हैं,ये एक ऐसा गुण हैं जो हर किसी के हृदय में जागृत नहीं होता। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शाखा के अध्यक्ष दिनेश जैन डीके ने कहा कि क्षमा करने के लिए व्यक्ति को अपने अंदर मृदुता और ऋजुता का गुण धारण करना पड़ता है। जब तक ह्रदय में अहंकार होगा तब तक क्षमा का भाव जीवन में आ नहीं सकता हैं। इस अवसर उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों ने एक दूसरे से बीतें हुए वर्षों में जाने अनजाने में हुई गलतियों की क्षमा मांगी। इस अवसर पर मनोज सिंघई,विनय चौधरी,प्रदीप जैन “महरौनी”,राहुल जैन माची,राजीव जैन,विपिन जैन “ओम बिजली”, महेन्द्र जैन,अखिल जैन सोनू,नरेश जैन, पवन सिंघई, श्रीमति वंदना चौधरी,सारिका सिंघई,मेघा जैन,नेहा जैन,दीपा जैन,पिंकी जैन,रजनी जैन,पूजा जैन,निशी जैन,रश्मि जैन,बबली जैन,नीरज जैन,इन्दु जैन,मनीषा सिंघई आदि विशेष रूप में उपस्थित रहें। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन ज्ञानचंद जैन व संचालन सुनील ड्योडिया एवम् आभार संरक्षक श्रीमति कल्पना-शरद जैन ने व्यक्त किया।
वहीं जानकारी देते हुए सौरभ जैन सर्वज्ञ ने बताया कि शनिवार 7 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे मण्डी रोड स्थित कैलाश रेजीडेंसी कॉलोनी में श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में श्रीजी का विमानोत्सव के साथ भव्य शोभायात्रा निकलेगी तत्पश्चात वार्षिक कलशाभिषेक समारोह आयोजित होगा।
पुलक जन चेतना मंच मुख्य शाखा ने किया क्षमावाणी का आयोजन