*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत पैरवी सेल व थाना सोनहा द्वारा की गयी सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप 354 बी भादसं व पाक्सो एक्ट से संबंधित 01 अभियुक्त को 03 वर्ष कारावास व रुपये 16000/- के अर्थदण्ड की हुई सजा!*
दिनांक 13.02.2015 को थाना सोनहा पर वादिनी मुकदमा के लिखित तहरीरी के आधार पर मु0अ0सं0 238/2015 *धारा 354बी/190/452 भादसं व 7/8 पाक्सो एक्ट* में अभियोग पंजीकृत कर *विवेचक उ0नि0 श्रीधन यादव* द्वारा विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया।
*पुलिस अधीक्षक बस्ती* के निर्देशन में *पैरवी सेल बस्ती एवं थाना सोनहा पुलिस* की सशक्त व प्रभावी पैरवी से आज दिनांक 10.10.2023 को *माननीय न्यायालय ASJ/SPL/POCSO कोर्ट बस्ती* द्वारा 01 *अभियुक्त* को *03 वर्ष कारावास व रुपये 16000/-* के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी ।
*अभियुक्त-अयुब अहमद पुत्र नबीहसन निवासी सहसो थाना सोनहा जनपद बस्ती ।*