रिपोर्ट- शरद सोनी मडियादो,
परेशानमडियादो – रजपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरितका ग्रुप द्वारा क्षेत्रीय आदिवासी किसानों के यहां भारी राशि बसूलकर सोलर पैनल लगाए गए थे।
ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी का खेल खेला जा रहा
सेवा में कमी मिलने पर किसान लामबंद हुए और पुलिस में आवेदन देकर एनजीओ खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे। पुलिस में शिकायत करने पर हरित्का ग्रुप के कर्मी नाराज हो गए और शिकायतकर्ता के घर जाकर धमका रहे है। जानकारी के अनुसार बापू आदिवासी , गोतम आदिवासी , शंकर रजक सहित दो दर्जन से अधिक लोगो के यहां निजी एनजीओ हारितका द्वारा सोलर पैनल लगाए गए। इन में किसी किसान से 80 हजार तो किसी से एक लाख 20 हजार रुपए लिए गए।
इन किसानों को इस राशि की एवज में बोर, सोलर पैनल सहित अन्य सामग्री दी जानी थी। लेकिन ग्रुप द्वारा सोलर पैनल देने के बाद पौधा रोपण कराया गया। पानी के कमी के चलते पौधा सूख गए तो हरितका कंपनी के अधिकारी नाराज हो गए और किसानों से सोलर पैनल सहित अन्य सामान वापस मागने लगे। किसानों को धोखाधडी का अहसास हुए तो पुलिस में शिकायत की। गौतम आदिवासी ने बताया की कंपनी के दो लोग आए थे जो शिकायत वापस करने का दबाव बना रहे थे। इसी तरह भरत रजक ने बताया की पौधा सूखने से नाराज कंपनी के लोग सोलर पैनल वापस ले जाने की बात कह रहे है जबकि उससे कंपनी लाखो रुपए ले चुकी है।
इसी तरह सुखलाल आदिवासी किसान ने बताया की हरितका कंपनी के कर्मचारी संदीप खरे और अन्य ने उससे 6 माह पहले 35 हजार नगद रुपए ले चुके और कोई सामान नहीं मिला। वही इस संबंध में थाना प्रभारी रजपुरा धर्मेंद्र गुर्जर ने बताया की दिए गए आवेदन पर जांच जारी है। शिकायत कर्ताओ को कोई अगर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बना रहा है तो शिकायत मिलने पर भी कार्यवाही की जाएगी।