ब्रेकिंग: आज पुलिस सेवा संस्था ने थाना टीपी नगर के थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार क्राइम इंस्पेक्टर रामकुमार कुंतल को पुलिस सेवा संस्था का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया और अपनी संस्था के उद्देश्य भी बताए इस प्रोग्राम में उपस्थित रहे सनी सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष पुलिस सेवा संस्था ,अग्रिमा वाधवा नईम सैफी टीम लीडर नवनीत न्यूज पत्रकार सभी उपस्थित रहे।