आशू सोनी
पाटन उन्नाव। प्रधान पति ने गरीब व विकलांग महिला से प्रधानमंत्री आवास के नाम पर लिए तेईस हज़ार रुपये घूस, दस हज़ार रुपए की औऱ कर रहे मांग पीड़िता द्वारा और रकम न देने पर आवास बनवाने में लगाई रोक पीड़िता ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को शिकायती पर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
विकास खंड बीघापुर क्षेत्र के गॉव गिरिजानगर निवासी पीड़िता ज्योति देवी पुत्री राजकिशोर जो 80प्रतिशत विकलांग है।जिसका प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था। पीड़िता ने अपने बुजुर्गी भूमि पर आवास की नींव डाल थी।जिसमे लगभग 20,000 हज़ार रुपए का काम भी हो गया है।वही ग्राम सभा प्रधानपति सुरेंद्र यादव व उनके रिश्तेदार कुंजबिहारी पुत्र बाबूलाल द्वारा पीड़िता का आवास बनने नही दे रहे है।वही पीड़िता ने प्रधानपति पर आरोप लगाया है कि मुख्य मंत्री आवास दिलाने के नाम पर मेरी माता से 23,000 हज़ार रुपए घूस लिया था। और 10,000 हज़ार रुपए की और मांग कर रहे है।यह रकम दे दो तो आवास बनवाने दिया जायेगा।वही पीड़िता ने तहसील बीघापुर मुख्यालय पाटन में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिला धिकारी अपूर्वा दुबे को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।