भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार रजनीकांत प्रांत सहसंयोजक ने कहा कि अभियान नैनी के मोहल्ले व यमुना पार गंगा पार महानगर में मेरी माटी मेरा देश शहीदों को नमन अभियान को गति देते हुए देश पर कुर्बान होने वाले के घर से माटी की शुरुआत की गई नगर में कुछ स्थान अक्षत भी प्रेम स्वरूप लिया गया प्रांत भर मैं कलश यात्रा निकाली गई यात्रा में भारत माता की जय वंदे मातरम जय हिंद आदि उद्घोष से क्षेत्र का भ्रमण किया गया आज प्रयाग में सभी कलश को एकत्रित कर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा कविता पटेल जी को दिया गया कलश को जिला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में एकत्रित कर लखनऊ से देश की राजधानी दिल्ली भेजा गया सहयोग करने वालों में इस अवसर पर रजनीकांत नैनी यमुना पार ओमप्रकाश मिश्रा दीपक सिंह वरुण गिरी पार्थ श्रीवास्तव गंगा पार अमरीश कांत विपुल कुमार कुमारी रिद्धि नवीन शुक्ला अनूप कुमार श्रीवास्तव हर्ष कुमार महानगर रवि शर्मा आदि ने अपनी प्रयागराज नैनी सहित प्रांत मैं सहयोग दिया जिलों ने सहभागिता निभाई प्रधानमंत्री द्वारा अपना देश अपनी माटी देश के सपूतों को नमन करते हुए एकत्रित किया गया सभी सपूतों को श्रद्धांजलि जिन्होंने हम सबके लिए अपने प्राणों की आहुति दी है नमन वह वंदन है