पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के तृतीय चरण का निर्माण विजय दशमी से
—1 ईंट 1 रुपए से शिक्षालय निर्माण।
— निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा।
प्रयागराज। एनजीओ पीडब्ल्यूएस तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियन्त्रण ब्यूरो द्वारा 1 ईंट 1 रूपये के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के तृतीय चरण का निर्माण आगामी पावन महापर्व विजय दशमी से शुरू होगा।
जानकारी के अनुसार 1 ईंट 1 रूपये के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के प्रथम चरण में दान में भूमि अधिग्रहण तथा उसके द्वितीय चरण में नींव का निर्माण तथा शिक्षा के मंदिर के साथ एक देवालय के निर्माण की शुरुआत हुई है जबकि अब इसके तृतीय चरण में पीलर, दीवाल, छत का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य सुनिश्चित किया गया है।
बता दें कि पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्ता गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है तथा समाज में शत प्रतिशत साक्षरता के साथ भारतवर्ष को एक शिक्षित, विकसित, आत्मनिर्भर विश्व गुरु राष्ट्र बनाना शिक्षालय के कार्य योजना में सम्मिलित है। यह जानकारी संगठन संगठन प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने संगठन के मुख्यालय प्रयागराज से दिया है।