11 करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय: पूज्य बृजेशा नंद जी महाराज।
प्रयागराज |माँ भगवती यमुना नदी स्थान के समीप स्थित सुजावन देव मंदिर के प्रांगण में पहली बार 11 करोड़ पार्थिव शिवलिंग वेद मंत्रों के उच्चारण के बीच सोमवार से शुरू होगा। निर्माण का भव्य व दिव्य आयोजन 27 नवंबर से शुरू होगा। यह 26 दिसंबर तक चलेगा। ।
11 करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन की तैयारी पर विचार-विमर्श को लेकर महायज्ञ अधिष्ठाता महराज जी की अध्यक्षता में शिवभक्तों की बैठक गांव गांव और गली गली में संपन्न हो रही है। बैठक में इस प्रक्षेत्र के करीब सैकड़ो गांवों के शिवभक्तों ने भाग लिया। बैठक की शुरुआत में सर्वप्रथम माँ भगवती यमुना की पवित्र धरती पर पहली बार आहूत 11 करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन को सफलतापूर्वक ऐतिहासिक बनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आहूत 11 करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन में जो भी समिति भाग लेगी उसको कोई निबंधन शुल्क के रूप में भुगतान नही करना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त स्वेच्छा से जो भी दाता 11 करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन में रुपए के पड़ने वाले खर्च में कुछ वहन करने में सक्षम होंगे वो इसके लिए स्वतंत्र होंगे।