Latest News

प्रसिद्ध चुंदरु धाम मे द्विपोत्सव मनाया गया

Follow

Published on: 22-01-2024

टंडवा (झारखंड)। अयोध्या राम मंदिर मे भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रसिद्ध चुंदरु धाम परिषर मे भव्य द्विपोत्सव का आयोजन किया गया। जहां 1501 द्विपो से जय श्री राम लिखा गया।

सभी दिये जलते ही जय श्री राम का द्विप जलते ही पुरा परिषर राममय हो गया। वहीं प्राण प्रतिष्ठा के पुर्व पूजा पाठ का आयोजन किया गया। जबकि दिन भर राममय की धुन से पुरा चुंदरु धाम भक्तीमय रहा जो देर शाम तक चलता रहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे चुंदरु धाम विकास समिति के अध्यक्ष मिथलेश कुमार गुप्ता विशुनदेव सोनी अनील दास प्रेम भगत आदि का अहम सहयोग रहा।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel