Latest News
शतरंज | आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने | शतरंज समाचारलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

बस्ती पहुंचे रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, जनपद वासियों को नव वर्ष से पहले दिया शानदार तोहफा खिलाड़ियों को किया सम्मानित!

Published on: 29-12-2023

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

बस्ती पहुंचे रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, जनपद वासियों को नव वर्ष से पहले दिया शानदार तोहफा खिलाड़ियों को किया सम्मानित!

बस्ती। भारत सरकार के मा. रेल, संचार, इलेक्ट्रानिक एवं सूचना तकनीकी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा है कि बस्ती में रेलवे गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जायेगा। साथ ही शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्टस स्टेडियम में रात में भी मैच आयोजित कराने के लिए फ्लडलाइट लगायी जायेंगी। सांसद खेल महाकुम्भ के समापन समारोह के अवसर पर उन्होने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। उन्होने कहा कि पिछले साढे नौ वर्षो में 5 लाख भर्तिया की गयी है, जिसमें खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी गयी है। इस अवसर पर उन्होने जनपद में नवनिर्मित 32 आगनबाडी केन्द्र भवन का बटन दबाकर लोकार्पण किया।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे में अमूलचूल परिवर्तन किया गया है। पहले रेलवे का बजट 35 हजार करोड़ होता था। 2014 से इसको बढाकर अब 2 लाख 40 हजार करोड़ रूपये का बजट दिया गया है। उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य को पहले 1100 करोड़ का बजट दिया जाता था, जिसे प्रधानमंत्री ने बढाकर 17 हजार करोड़ किया है।

उन्होने कहा कि रेलवे का पूरे देश में विस्तार किया जा रहा है तथा प्रतिदिन लगभग 14 किमी. रेलवे पटरी बिछायी जा रही है। पिछले साढे नौ वर्षो में 3700 किमी. नयी पटरिया बिछायी गयी है। पूरे देश में 1300 तथा उत्तर प्रदेश में 156 रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण कराके विश्व स्तर का बनाया जा रहा है, जिसमें बस्ती भी शामिल है। उन्होने कहा कि वर्ष 2030 तक रेलवे सभी यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है और हमारा प्रयास है कि हम वेटिंग लिस्ट समाप्त करेंगे। 

बन्दे भारत टेªन की चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि कई देशों की टेक्नोलाजी को निरस्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी तकनीक को अपनाने पर बल दिया और इस टेªन का निर्माण भारतीय इंजीनियरों से कराने का निर्णय लिया। उन्होने बताया कि बन्दे भारत टेªन के पायलट के केबिन में एक पानी का गिलास रखा जाता है, जो यात्रा के दौरान स्थिर बना रहता है। 

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है तथा विश्व स्तर पर इसके सम्मान में वृद्धि हुयी है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में धारा 370 हटाने तथा राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इस अवसर पर उन्होने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त प्रेम सागर ओझा, द्वितीय शिवम यादव तथा रजनीश उपाध्याय को ट्राफी प्रदान किया। उन्होने 100 एवं 200 मीटर दौड़ के सीनियर एवं जूनियर वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। 

क्रिकेट खिलाडी पीयूष चावला ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि हार-जीत से ऊपर उठकर अपने प्रदर्शन पर ध्यान दें। बिना हारे कभी भी हम जीत का आनन्द नही लें सकते। सांसद हरीश द्विवेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होने बताया कि इस खेल महाकुम्भ में 4.77 लाख खिलाडियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अंद्रा वामसी तथा पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने दोनों अतिथियों को पुस्तक भेंट किया।

कार्यक्रम का संचालन विवेकानन्द मिश्र ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तवव, अभिषेक कुमार, जी.एम. रेलवे सौम्या माथुर, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, रवि सोनकर, सत्येन्द्र सिंह, भोलू तथा अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel