बिहारीपुरा ढावा के पास झांसी हाइवे पर पलटी डिजायर कार, प्रोफेसर को दिगौड़ा पुलिस ने सही सलामत निकाला बाहर।
दिगौड़ा 17 फरवरी
टीकमगढ़ झांसी हाइवे सड़क पर आज दोपहर एक डिजायर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस घटना में चालक कार के अंदर फंस गया। सूचना मिलते ही दिगौड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की सहायता से कार चालक प्रोफेसर को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान एक आरक्षक को भी चोट आ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रोफेसर विनय भारती निवासी टीकमगढ़ अपनी डिजायर कार से लिधौरा कॉलेज में जा रहे थे, जैसे ही वह भाई के ढावा के पास पहुंचे तो अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गई। इस घटना में वह कार में ही फंस गए। स्थानीय लोगों ने दिगौड़ा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की सहायता से कार के अंदर फंसे प्रोफेसर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कार में वह अकेले ही सवार थे। इस दौरान कांच लगने से आरक्षक आशीष मिश्रा के हाथ में चोट आ गई। इस कार्यवाही में आरक्षक पंकज साहू, जगभान रजक, अजीत सिंह, राजेश सिंह सहित स्थानीय लोगों की मुख्य भूमिका रही।