Latest News
गरीब व दुखियों की मशीहा शायरबानो ने की ग्राम सभा कूरा में कंबल वितरणगाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तारखानपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गोरखा जाकर स्व. देवव्रत चौबे को दी श्रद्धांजलि, पुरानी यादों को किया ताजासैदपुर। प्रधानपति संग दुर्व्यवहार व धमकी मामले में कोतवाली पहुंचे सैदपुर व सादात के दर्जनों ग्राम प्रधान,मुकदमा दर्ज कराने की मांगमकर-संक्रांति की समस्त पगही ग्रामवासियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंसालों बाद उखड़ी सड़क पर इंटरलांकिंग व नाली निर्माण कार्य होने पर जनता ने ली चैन की सांस0xe3790bd90x7913ad640x71c83e0bगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूट

बुन्देलखण्ड की महिला सेवा गौरव आराधना जौहरी का देवआस्था पुस्तकालय द्धारा किया अभिवादन

Follow

Published on: 02-09-2023

बुन्देलखण्ड की महिला सेवा गौरव आराधना जौहरी का देवआस्था पुस्तकालय द्धारा किया अभिवादन

बुन्देलखण्ड की महिला सेवा गौरव आराधना जौहरी एवं मीता सक्सेना का देवआस्था पुस्तकालय मे आगमन हुआ उन्होंने ने दीपप्रज्वलन के साथ लोह पुरुष स्व.श्री कपूर चन्द्र घुवारा के संस्मरणों को याद किया ओर पुस्तकालय मे रखें हुये चरखा को चलाया एवं आराधना ने बताया कि सभी को यह संदेश जो हमेशा याद रखना चाहिए जो महात्मा गांधी दर्शन- लिखा हुआ है मैं जानता हूँ कि मुझे अभी बड़ा मुश्किल रास्ता तय करना है । मुझे अपनी हस्ती को बिल्कुल मिटा देना होगा । जब तक मनुष्य अपने आपको स्वेच्छा से अपने सहचरों में सबसे अंतिम स्थान पर खड़ा न कर दे तब तक उसकी मुक्ति संभव नहीं । अहिंसा विनम्रता की चरम सीमा है । यदि हम धर्म, राजनीति, अर्थ आदि से ‘मैं’ और ‘मेरा’ निकाल सकें तो हम शीघ्र ही स्वतंत्र हो जाएंगे, और पृथ्वी पर स्वर्ग उतार सकेंगे राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के बताये हुए मार्ग पर चलकर ही राष्ट्र की प्रगति है।वहीं देवआस्था पुस्तकालय मे रखें हुये वह दस्तावेजों को भी पवनघुवारा ने दिखाया जिसमें बुन्देलखण्ड पैकेज के लिये किया राष्ट्रीय स्तर पर सघर्ष भूमिपुत्र की भूमिका आधारित भेजे गये जो दस्तावेज थे। साथ ही पवनघुवारा ने कहा कि वह समय जब एक छोटे से टीकमगढ़ शहर मे कोई भी मेडिकल सुविधाएं नही थी उस समय आदरणीय डा.जौहरी साहब जी द्धारा जो महिलाओ को मेडिकल इलाज के साथ जीवन दान अपनी सेवाओं के माध्यम से दिया सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड मे उन सेवाओ का जितना भी अभिवादन किया जाये बह बहुत कम है आज हमारे बीच भले ही स्व. डा.रामगोपाल जौहरी जी नही है लेकिन जनमानस आज भी हर क्षण डा.आर जी जौहरी सहाब के अनुभवी स्नेह ओर सेवाओं को याद करता है पुस्तकालय संचालक प्रियंका पवनघुवारा भूमिपुत्र द्धारा बुन्देलखण्ड की महिला सेवा गौरव श्री मति आराधना जौहरी का शाल श्रीफल अर्पित कर अभिवादन किया ।।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel