बटियागढ़ से केसरी लोधी की खास रिपोर्ट
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240529-WA0205-1024x768.jpg)
भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा बटियागढ़ जिला दमोह के कार्यकर्ताओं द्वारा बटियागढ़ थाने के अंतर्गत ग्राम आजनी तिगडा पर एक सफेद कलर की बोलोरो गाड़ी से 4 पेटी अबैध शराब पुलिस को सूचना देकर पकड़वाई
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240529-WA0203-1024x768.jpg)
जिसमें से 100 पांव लाल मसाला 100 पांव सफेद गाड़ी नम्बर Mp 34 Ca 6130 से अबैध शराब परिवाहन कर रहे थे आरोपीयों के नाम (1)अज्जू राय निवासी देवपुर (2) सत्यम निवासी बटियागढ़ (3) ओमकार निवासी पिपरौधा
बता दें कि बटियागढ़ बस स्टैंड कलारी से आजनी गांव जा रही अबैध शराब संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिले में हर जगह पानी तो नहीं पहुंच रहा मगर शराब दिन हो या गांव गांव पहुंच रहीं संगठन के कार्यकर्ताओं ने घेराबंदी करके पकड़वाई स्थान आजनी तिगडा पर समय रात्रि 11: 00 pm बजे दिनांक 28/05/2024 आरोपी एवं बोलोरो गाड़ी सहित बटियागढ़ पुलिस के सुपुर्द किया
भदभदा में गिरने से एक बालक की मौत की खबर..
क्षेत्र में फैली सनसनी