![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240712-WA0269-1-682x1024.jpg)
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240712-WA0288-1024x461.jpg)
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240712-WA0269-682x1024.jpg)
- भगवान नेमिनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव
- सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महा आरती होगी। 13 जुलाई को आचार्य श्री समय सागर जी महाराज ससंघ देवड़ा ग्राम पहुंचेंगे
- ।सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में जैन धर्म के 22 वें तीर्थंकर भगवान श्री नेमिनाथ जी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव 13 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा ।इस अवसर पर प्रातः भक्तामर महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांति धारा, पूजन ,विधान होगा ।
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240712-WA0286-1024x461.jpg)
- अत्यंत भक्ति भाव के साथ निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा । सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महा आरती होगी। 13 जुलाई को आचार्य श्री समय सागर जी महाराज ससंघ देवड़ा ग्राम पहुंचेंगे
- संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य परम पूज्य आचार्य श्री समयसागर जी महाराज ससंघ मंगल चातुर्मास हेतु खजुराहो की ओर बढ़ रहे हैं।
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240712-WA0287-1024x461.jpg)
- 12 जुलाई को आचार्य संघ की आहारचर्या किशनगढ़ में संपन्न हुई । सामायिक पश्चात आचार्य संघ का विहार हुआ ।रात्रि विश्राम इमली चौक रिजर्व फॉरेस्ट में हो रहा है ।13 जुलाई को प्रातः विहार कर आचार्य संघ देवड़ा ग्राम पहुंचेगा जहां पर आचार्य संघ की आहारचर्या संपन्न होगी।