भटगोरा ग्राम को थाना जतारा में यथावत् रखने की मांग को लेकर ग्रामीणों के रविंद्र सिंह गौर ने एसपी सौंपा ज्ञापन
ग्राम भटगोरा जतारा थाने में यथावत् रखा जाने की मांग करते ग्राम वासियों के साथ रविंद्र सिंह गौर ने टीकमगढ़ एसपी ऑफिस में पहुंचकर पुलिस अधीक्षक रोहित कासवानी को सौंपा ज्ञापन, बताया गया है कि भटगोरा ग्राम पंचायत की दूरी 10 कि0मी० जतारा है एवं एसडीएम और जतारा कोर्ट न्यायालय भी जतारा में है हम लोगों को अगर खारगापुर थाने में जोडा जाता है तो बहुत दूरी 22 कि0मी0 जाना पड़ेगा खरगापुर एसडीएम कोर्ट 38 कि0मी0 टीकमगढ न्यायालय 52 कि0मी0 जाना पडेगा जिससे उन लोगो का समय ज्यादा लगेगा और खर्चा ज्यादा होगा और लोगो को कोर्ट थाना न्यायालय अगर ज्यादा दूरी तय करते है तो कार्य कराकर वापिस आते समय रात भी होगी जिससे घटनायें ज्यादा घटित होगी जानमाल का खतरा भी बढ जावेगा और रात के समय खरगापुर थाना नहीं पहुँच पायेगे 100 नम्बर भी उनके यहॉ बहुत लेट आ पायेगी। थाने की दूरी पीडब्ल्यूडी रिकार्ड के अनुसार तय कराई जाये। मांग की है कि जनता की सुविधा देखते हुये सब ग्रामवासियान का निवेदन है कि उनका थाना जतारा ही यथावत् बना रहे बह लोग खरगापुर थाना में शामिल नहीं होना चाहते है।