भागवत कथा मनुष्य अपने जीवन में बसाए तो सिर्फ मंगल ही मंगल होगा (बटुक महाराज)
सनातन धर्म को नष्ट करने वाले स्वयं नष्ट हो जाएंगे (केशव प्रसाद मौर्य)
3 अक्टूबर प्रयागराज, प्राचीन श्री दधिकान्दो मेला कमेटी कृष्णा नगर त्रिवेणी रोड प्रयागराज के द्वारा ज्ञान पुस्तकालय कीडगंज शिव प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस पर पूज्य बटुक महाराज ने उपस्थित भक्तों को भागवत कथा का रसपान कराते हुए कहा कि भागवत कथा सुनने से सैकड़ो अश्वमेध यज्ञ का लाभ प्राप्त होता है और जिसके जीवन में भागवत बस जाए उसका जीवन मंगलमय हो जाता है उन्होंने आगे की कथा में मंगलाचरण भीष्म प्रयाण, परीक्षित जन्म एवं हिरण्याक्ष उद्घार की कथा का वर्णन किया
इस अवसर पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महाराज श्री का आशीर्वाद लिया और कहा कि सनातन धर्म संपूर्ण विश्व को शांति का संदेश देता है और भारत की आत्मा है और जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण का जीवन चरित्र दुनिया के लिए मार्गदर्शन है उन्होंने आगे कहा कुछ लोग अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति करने के लिए सनातन धर्म को नष्ट करना चाहते हैं मैं कहता हूं सनातन धर्म को नष्ट करने वाले स्वयं नष्ट हो जाएंगे
अंत में उन्होंने महा आरती की इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक महापौर गणेश केसरवानी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी का स्वागत किया
आरती में मुख्य रूप से महापौर गणेश केसरवानी, पूर्व पार्षद सविता केसरवानी, मनीष केसरवानी , कृष्णा साहू,राजेश केसरवानी लल्लन जायसवाल, अमरेश जायसवाल, विवेक अग्रवाल,पार्षद मुकेश लारा , अशोक केसरवानी, हिमालय सोनकर ,संतोष शुक्ला, लाल जी जायसवाल, रिंकू साहू, परमानंद साहू, अभिषेक साहू, अंकित ,बच्चा शर्मा ,राजा कनौजिया ,संजय केसरवानी को भक्तगण उपस्थित रहे आदि रहे