भाजपा पार्टी द्वारा जलाया गया जीतू पटवारी का पुतला, मातृशक्ति ने कठोर कार्रवाई की मांग की टीकमगढ़। आज स्थानीय सिंधी धर्मशाला चौराहे पर भाजपा पार्टी द्वारा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का पुतला दहन किया गया, जिसमें मातृशक्ति उपस्थिति रही। बताया कि भाजपा पार्टी द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का नारी शक्ति को अपमानित करने वाला बयान सामने आया है जिसको लेकर भाजपा पार्टी द्वारा आज उनका पुतला दहन किया गया जिसमें मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना ने बताया कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा मातृशक्ति को अपमानित करने वाला बयान दिया गया है, वरिष्ठ भाजपाई नेता इमरती देवी के खिलाफ टिप्पणी साफ जाहिर करती है कांग्रेस पार्टी की मंशा , पहले भी कांग्रेस पार्टी द्वारा मातृशक्ति का अपमान किया गया है उनके बयानों में मातृशक्ति को अपशब्द कहे गए हैं जो कांग्रेस पार्टी की निचले स्तर की सोच का परिचायक है। भाजपा जिला मंत्री पूनम अग्रवाल ने जीतू पटवारी के बयान की मातृ शक्ति कड़ी निंदा करती है और उन्होंने मांग की इस पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो।
