भानुप्रतापपुर पहुंची बीजेपी की परिवर्तन यात्रा

Muskan Rajpoot

September 15, 2023

भानुप्रतापपुर । दंतेवाड़ा से प्रारम्भ हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा आज भानुप्रतापपुर पहुंची, भानुप्रतापपुर पहुंचने पर युवा मोर्चा द्वारा बाइक रैली के माध्यम से परिवर्तन यात्रा का भव्य स्वागत करते हुए आमसभा स्थल लाया गया, सभा स्थल में परिवर्तन यात्रा के मुख्य वक्ता केन्द्रीय इस्पात मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, कांकेर सांसद मोहन मंडावी, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने आमसभा को सम्बोधित किया। केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने प्रदेश सरकार पर प्रहार करते कहा कि प्रदेश की भ्रष्ट, घोटालेबाज कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने भाजपा ने ये परिवर्तन यात्रा निकाली है। कांग्रेस के सरकार से जाने का वक़्त आ चुका है, झूठे वादों के बुनियाद पर खड़ी ये भूपेश बघेल की लबरा सरकार अब दोबारा आने वाली नही है । जनता अब इनके छलावे में आने वाली नही है। आगामी 2023 के चुनाव में इन्हें मजा चखायेगी और भाजपा पुनः सत्ता में पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करेगी। लोकसभा सांसद मोहन मण्डावी ने कहा कि शराबबंदी को लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। इस परिवर्तन यात्रा व आमसभा में भाजपा के कार्यकर्ता व आम जनता भारी संख्या में शामिल रहे।