भारतीय किसान संघ टीकमगढ़ तहसील का हुआ निर्वाचन संपन्न।
भारतीय किसान संघ जिला टीकमगढ़ की तहसील टीकमगढ़ का आज निर्वाचन सिद्धांत कुंडेश्वर में संपन्न हुआ जिसमें निर्वाचन अधिकारी रहीश सिंह जी संभाग अध्यक्ष रहे बैठक में मुख्य अतिथि अमित अग्रवाल जिला बौद्धिक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विजय सिंह ठाकुर प्रांत युवा वाहिनी प्रमुख , कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवमोहन गिरि जिला अध्यक्ष ने की जिसमें सर्व सम्मति से रामचंद्र श्रोती को टीकमगढ़ तहसील का अध्यक्ष बनाया गया इसके साथ ही निर्देश अहिरवार को तहसील मंत्री , नरेंद्र सिंह तोमर को तहसील उपाध्यक्ष , बखत सिंह यादव को तहसील उपाध्यक्ष, मोहन गौतम को तहसील उपाध्यक्ष, देशराज रजक को जैविक खेती प्रमुख, राम सुमरन यादव को युवा वाहिनी प्रमुख, श्रीमती हरकू भाई आदिवासी को महिला संयोजिका, लंपू प्रजापति को तहसील संयोजक, रामकिशन पाल को तहसील कार्यकारिणी सदस्य, बलराम साहू को सदस्य, हीरालाल राजपूत को सदस्य, राजू कुशवाहा को सदस्य , जगदीश लोधी को सदस्य जरूर राजा को सदस्य राकेश चौबे को सदस्य गंगाराम अहिरवार को सदस्य बनाया गया । इसके उपरांत सभी पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम व एक ज्ञापन कलेक्टर अवधेश शर्मा के नाम ए डी एम संजय दुबे को दिया जिसमें मांग की गई कि तहसील में वर्षो से पड़े सीमांकन के लंबित पड़े प्रकरण शीघ्र हल किए जाए व ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीद समर्थन मूल्य पर टीकमगढ़ जिले में भी की जाए। कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल विश्वकर्मा ने किया, इसके साथ ही अवधेश गिरि गोस्वामी जिला कोषाध्यक्ष, संतोष राजपूत, शोभाराम कुशवाहा, भागीरथ अहिरवार, संजय सिंह चंदेल, भगतराम श्रोती, शैलेन्द्र शुक्ला, भगवत राठौर, शंकर यादव सहित सेकड़ो किसान मौजूद रहे।