भारत बंद के दौरान टीकमगढ़ में देखने को मिला असर

Mohd Faiz

August 22, 2024

अनुसूचित जाति बर्ग के लोगो ने प्रदर्शन कर राष्ट्पति के नाम सोपा ज्ञापन टीकमगढ़ जिले में आज एस सी एस टी बर्ग के लोगो ने भारत बन्द के दौरान कानून के संसोधन को लेकर जताया विरोधटीकमगढ़ जिले में आज भारत बन्द के दौरान एस सी / एस टी कानून में माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जो संसोधन किया गया उसको लेकर आज एस सी बर्ग के तमाम संगठनों द्वारा इसका विरोध कर शहर में जुलूस निकालकर जमकर नारेवाजी कर प्रदर्शन किया गया सभी लोग हाथों में झंडे बेनर ओर तख्तियां लेकर विरोध करते दिखाई दिए शहर में इन लोगो ने विशाल जुलूस निकालकर कलेक्टर को जाकर ज्ञापन सोपा गया और कहा गया यदि इस कानून को पुराने रूप में बापिस नही किया गया तो आने बाले समय मे एस सी ! एस टी बर्ग के लोग सभी कर्मचारी संगठन इसका विरोध करेंगे ! प्रदर्शन के दौरान यह लोग भीमराव अम्बेडकर की फोटो हाथो में लेकर नारेबाजी करते दिखाई दिए ! मगर टीकमगढ़ जिले में भारत बन्द का असर दिखाई दिया यहां पर सुबह से ही भीम आर्मी के द्वारा जो दुकान खुली थी उनको बंद कराया गया इस दौरान प्रदेश कांग्रेस महामंत्री किरण अहिरवार, पंकज अहिवार, भीमआर्मी के जिला अध्यक्ष संजय संजू चौधरी, महेश अहिरवार , सहित हजारों की संख्या में भीम आर्मी ज्ञापन देने में मौजूद रही