झांसी-भारत विकास परिषद मुख्य शाखा झांसी के शाखा अध्यक्ष डाक्टर कृष्णमोहन अग्रवाल जी की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि प्रान्तीय महासचिव विनोद सरावगी विशिष्ट अतिथि प्रान्तीय संरक्षक आर0पी0 गुप्ता जी के आतिथ्य में रक्शा में होंडा मोटर्स शोरूम पर प्रथम नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।डाक्टर मनोज गुप्ता नेत्र विशेषज्ञ द्वारा 200 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। सभी मरीजों को निशुल्क चश्मा और नेत्र रोगों का ड्राप्स वितरित किये गये।
नेत्र शिविर में लगभग 50 मरीज ऐसे थे जिनको मोतियाबिन्द था, मोतियाबिन्द मरीजों को श्रीराम आई सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल बैंकर कालोनी शिवपुरी रोड झांसी में आप्रेशन के लिए चयनित किया गया, इन मरीजों को आप्रेशन की तारीख दी गई सभी मोतियाबिन्द मरीजों का आप्रेशन* शाखा की ओर से निशुल्क किया जाएगा।
शाखा अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि अभी 04 और नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लाभान्वित हो सकें।इस सुअवसर पर डाक्टर मनोज गुप्ता, दिनेश पाठक, विशाल गुप्ता एवं जसवंत सिंह परमार को शाखा की मानक सदस्यता दी गई।अंत में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों को सम्मानित किया गया।प्रथम नेत्र परीक्षण शिविर के संयोजक एवं प्रायोजक अरविंद मोदी के द्वारा सफलतापूर्वक शिविर संयोजित किया गया।नेत्र परीक्षण शिविर में भावना सराया, मोनिका अग्रवाल, हितेश शर्मा, पवन गर्ग, नीलेश मोदी, दिनेश यादव, राजू झांब, संजय अरोरा, विनय जैन, अशोक पासी, विनोद अग्रवाल पारले जी, अमित सराया, भवानीशंकर अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल
इत्यादि सम्मिलित हुए।अंत में शाखा सचिव अनिल कुमार तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।