झांसी-भारत विकास परिषद बुन्देलखण्ड प्रांत के प्रान्तीय अध्यक्ष डाक्टर सी0पी0 गुप्ता की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि माननीय रवि शर्मा, विधायक जी के आतिथ्य में प्रान्त
स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय संग्रहालय में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि महोदय एवं प्रान्तीय दायित्वधारियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी एवं सरस्वती माता के चित्रों पर माल्यार्पण कर, द्वीप प्रज्वलन के साथ समूहगान प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया।
भारत विकास परिषद की शाखाओं स्तर पर सम्पन्न हुए समूहगान प्रतियोगिता में भारत विकास परिषद मुख्य शाखा, प्रमुख शाखा, मणिकर्णिका शाखा, कोंच शाखा, ललितपुर शाखा, उरई शाखा एवं तालबेहट शाखा स्तर पर चयनित कुल 08 शाखाओं की टीमों द्वारा प्रान्त स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में सहभागिता की गयी
सभी प्रतिभागियों को भारत विकास परिषद द्वारा प्रकाशित स्वर चेतना की किताब से हिन्दी एवं संस्कृत के एक-एक गीत की 07 मिनट में प्रस्तुती करनी थी, प्रतियोगिता में लोकमान्य तिलक कन्या इंटर कॉलेज झांसी की टीम ने प्रथम स्थान एवं महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज झांसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
समूहगान में सफल प्रतिभागियों के परिणाम माननीय रवि शर्मा विधायक जी के द्वारा उद्घोषित करते हुए, प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को
प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सभी प्रतिभागी टीमों के बच्चों एवं अध्यापकों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
माननीय विधायक जी द्वारा बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को उज्जवलित करने के उद्देश्य से आयोजित समूहगान प्रतियोगिता के लिए भारत विकास परिषद की भूरि-भूरि
सराहना की गई।
समूहगान प्रतियोगिता के निर्णायक समिति के सदस्य श्री समीर भालेराव, श्री विजय सिंह एवं श्री देवेन्द्र झां द्वारा निष्पक्षता पूर्ण सफल टीमों को चयनित करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने के फलस्वरूप मा0 विधायक जी के द्वारा निर्णायक समिति के सदस्यों को स्मृति-चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया गया।
अंत में माननीय विधायक जी को प्रान्तीय दायित्वथारियों द्वारा स्मृति-चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया।
प्रान्त स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता के संयोजक श्री हितेश शर्मा जी द्वारा सफलतापूर्वक संयोजन किया गया।
मंच का संचालन श्री आशुतोष मोदी द्वारा किया गया
राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में प्रान्तीय सचिव आर पी गुप्ता, श्री कुंज बिहारी गुप्ता, श्री मैथिलीशरण गुप्ता, जिला समन्वयक श्री राजेश पाठक, सुश्री रजनी, स्वप्निल मोदी, कुसुम गुप्ता, इन्द्रा गुप्ता, श्री देवेन्द्र गुप्ता, श्री राजेश जैन एवं श्री नन्दगोपाल अग्रवाल जी का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में प्रान्तीय महासचिव श्री आर0पी0 गुप्ता जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।