भीषण जल संकट से जूझ रहा इटायली गांव, 30 फिट नीचे उतार कर भर रहे गंदा पानी
टीकमगढ़। जिले के ग्रामीण अंचलों में लोग इतने भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं कि अपनी जान की परवाह किए बिना गहरे कुओं में उतरकर पानी भरने मजबूर हैं। जतारा विधानसभा क्षेत्र के इटायली गांव से इसी तरह की तस्वीर सामने आई है। जहां लोग 30 फीट गहरे कुएं में अपनी जान जोखिम में डालकर नीचे उतर रहे हैं और मटमैला पानी भर रहे। ग्रामीण भैयालाल रजक ने बताया की गांव में एक दर्जन से अधिक हैंडपंप लगे हुए हैं जिसमें से चार हैंडपंप चालू है, लेकिन उनका भी जलस्तर कम हो गया है। जिससे गांव में भारी जल संकट छाया हुआ है जानकारी देते हुए ग्रामीण सुखनंदन रजक ने बताया की गांव में सरकारी कुआं भी है जिसमें थोड़ा सा पानी बचा हुआ है उसमें भी 25 से अधिक सबमर्सिबल मोटर डाले हुए हैं।