झांसी से संवाददाता उजेन्द्र पटेल कि रिपोर्ट भेल आवास पुरी अन्दर स्थित जिला परिषद इण्टर कालेज भेल में अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया
झांसी – भेल आवास पुरी अन्दर स्थित जिला परिषद इण्टर कालेज भेल में अन्तर्गत वृक्षारोपण जागरूकता के लिए अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित हुई । जिसमें वृक्षारोपण के लिए निबंध लेखन , भाषण ,वाद विवाद ,स्लोगन ,रंगोली आदि प्रतियोगिताएं हुई , साथ अभिभावकों को एक वृक्ष मां नाम , हर एक किसान , हर किसान की मेड़ , हर मेड़ पर पेड़ के लिए जागरूक किया गया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य क्रांति गुप्ता शिक्षक राजेश तिवारी आदि के साथ उत्साहित छात्र छात्राओं भाग लिया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम ,एक पेड़ पिता के नाम, एक पेड़ गुरू के नाम , एक पेड़ भारत मां के नाम सब को लगाना है। राजेश तिवारी ने बताया कि “वृक्ष हमें देते है जीवन यह जीवन सफल बनाओ । व्रत पूजन व यज्ञ के पहले एक एक वृक्ष लगाओ”। अभिभावक छात्रा , छात्र व शिक्षक, शिक्षिकाओं के उत्साह के साथ यह पावन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।